16 सितम्बर 2020 सूर्य का कन्या राशि में प्रवेश मेष से लेकर मीन राशि पर्यन्त प्रभाव | Suray ka kanya rashi me pravesh |Horoscope
16 सितम्बर 2020 सूर्य का कन्या राशि में प्रवेश
नमस्कार मित्रों स्वागत है आप सभी का दिनाक 16 सितम्बर 2020 को सूर्य अपनी वर्तमान राशि सिंह से कन्या में प्रवेश करेंगे जहाँ वे नीचाभिलाषी होते है तो आइये जानते है की मेष से लेकर मीन पर्यन्त तक सूर्य का यह राशि परिवर्तन क्या प्रभाव लेकर आ रहा है !
मेष :- आपकी राशि में सूर्य का यह गोचर 6 भाव में होने जा रहा है ! आपके प्रत्यक्ष व् अप्रत्यक्ष शत्रु या विरोधियों पर आप विजय हांसिल करेंगे , यदि कोई वाद विवाद अथवा कोई कोर्ट केस चल रहा है या तो वह समाप्त हो सकता है या फिर उसमे आपकी विजय निश्चित हो जाएगी ! इस समय स्वस्थ का ध्यान रखें हड्डी के दर्द की शिकायत इस समय हो सकती है आँखों से सम्बंधित परेशानी हो सकती है बाल झड़ने की शिकायत बढ़ सकती है पित्य जन्य अर्थात पेट के रोगों में वृद्धि हो सकती है ! हालाँकि इस समय आपकी वाणी ओज पूर्ण रहेगी , खान पान का विशेष ख्याल रखें ! इस समय किसी को उधार न दें कोई डॉक्यूमेंट sign करने से पहले अच्छी तरह अध्यन कर लें ! किसी भी काम को करने से पूर्व विचार अवश्य करें धैर्य व् आत्मविश्वाश से आपके सरे काम बनेगे ! सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने वालो केलिए यह समय बहुत ही बढ़िया रहने वाला है पिता का सम्मान करिए आपके सारे काम बनेगे !
वृषभ :- आपकी राशि में यह गोचर 5 भाव में होने जा रहा है , अपने पेट का ख्याल रखे जलन की शिकायत हो सकती है गर्भवती महिलाओं को भी सावधान रहना होगा क्योंकि सूर्य यहाँ गर्भ को जलाने का काम करेंगे ! विद्यार्थियों के लिए यह बहुत बढ़िया समय है उच्च शिक्षा के लिए यह समय बेहद अनुकूल है , यदि आप गुरु की तलाश में थे तो आपकी तलाश खत्म होने जा रही है अध्यात्म के लिए अनुकूल है लाभ की स्थति बनती हुई दिखाई दे रही है आर्थिक दृष्टि से यह समय अनुकूल है नए कार्य को प्रारंभ करने के लिए समय उत्तम है ! संतान की सेहत का ख्याल रखें ! प्रेम सम्बन्ध के लिए समय अच्छा नहीं है न्सथी की बात माने ! दाम्पत्य जीवन के लिए समय बढ़िया है भगवान सूर्य को अर्ध्य प्रदान करें !
मिथुन :- आपकी राशि से यह गोचर 4 भाव में होने जा रहा है अनावश्यक कलह का वातावरण बनेगा घर से दूर जाना पढ़ सकता है , छोटी न्मोती यात्रा भी इस समय हो सकती है ! माँ की सेहत का ख्याल रखे ! कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिणाम मिलेगा , शिक्षा के क्षेत्र में सफलता , माता पिता का सम्मान करें , वाहन चलते समय ध्यान रखें भगवान सूर्य को अर्ध्य प्रदान करें बाकि सब बढ़िया होगा !
कर्क :- आपकी राशि से सूर्य का यह गोचर 3 भाव में होने जा रहा है ! छोटे भाई बहनों से लाभ आपको भी उनका सहयोग करना चाहिये ! मित्रों व् अधिकारीयों से भी आपको लाभ प्राप्त होगा ! नए मित्र बनेगे नए चीजों को सीखने में मन लगेगा , नए प्रोजेक्ट पर आप काम कर सकते है और बड़ा धन लाभ कम सकते है ! भाग्य का आपको साथ मिलने वाला है सेहत का ख्याल रखें ! माता पिता का सम्मान करें सूर्य देव को अर्ध्य प्रदान करें !
सिंह :- आपकी राशि से यह गोचर 2 भाव में होने जा रहा है ! आर्थिक दृष्ठि कोण से यह गोचर अनुकूल है,कार्य क्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी कुटुंब में भी अनुकूलता बनेगी यदि कोई विवाद था तो वह सुलझ जायेगा , वाणी पर नियंत्रण रखें , खान पान में नियंत्रण रखें , आँखों का ख्याल रखना है , वाहन चलते समय ध्यान रखें , पिता का सम्मान करें , सूर्य देव को अर्ध्य प्रदान करना अच्छा रहेगा !
कन्या :- आपकी ही राशि में सूर्य देव का यह गोचर होने जा रहा है ! आपको भाग्य का साथ मिलेगा इसलिए समय का सदुपियोग करें व्यापार में लाभ , नौकरी में लाभ , पिता की और से सहयोग प्राप्त होगा ! धन में यश में वृद्धि होगी , दाम्पत्य जीवन में परेशानी आएगी इसलिए अंहकार से बचें , समाज में मान सम्मान बढेगा ! स्वास्थ का ख्याल रखें ! सूर्य को अर्ध्य प्रदान करें
तुला :- आपकी राशि से यह गोचर 12 भाव में होने जा रहा है खर्च में वृद्धि होगी , स्वास्थ का ख्याल रखें ! सावधान रहें मान सम्मान में कमी धन में कमी इस समय रहेगी , यात्राओं से बचें , वाणी पर नियंत्रण रखें सबका सम्मान करें और शत्रुओं से सावधान रहें ! गायत्री मन्त्र का नित्य जाप करें !
वृश्चिक :- आपकी राशि से यह गोचर लाभ भाव में होने जा रहा है ! तो आपको इस समय धन लाभ के रस्ते खोल देने वाला है आपको व् आपके जीवन साथी को लाभ होगा , नौकरी से लाभ , व्यापार में लाभ , मित्रों से लाभ सब जगह से इस समय केवल लाभ ही लाभ होगा ! प्रेम, सम्बन्ध के लिए समय अनुकूल है अपने बॉस का सम्मान करें , माता पिता का सम्मान करें ! प्रेम में मतभेद हो सकता है इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखें ! आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें लाभ होगा
धनु :- आपकी राशि से यह गोचर 10 भाव में होने जा रहा है एक सकारत्मक सोच के साथ आप आंगे बढिए आपको लाभ होगा , नौकरी में लाभ , बेरोजगारों को नौकरी की प्राप्ति होगी , कोई छोटा मोटा व्यापार प्रारंभ कर सकते है , व्यापर में लाभ ,आपको कार्यस्थल पर लाभ होगा अधिकारीयों से लाभ , आपकी सभी योजनायें पूर्ण होगी , प्रयत्न करने से व् धैर्य से आपके सरे कम बनते चले जायेंगे ,पिता की सेहत का ख्याल रखें बाकी सभी दिशाओं से लाभ मिलेगा गुड का दान करें व् आदित्य हृदय स्त्रोत्र का पाठ करें
मकर :- आपकी राशि से 9 भाव में यह गोचर होने जा रहा है ! भाग्य में वृद्धि होगी भाग्य से आपके व् आपके परिवार वालों के सभी काम बनेगे , मान सम्मान में वृद्धि होगी , धार्मिक कार्य में मन लगेगा ,पिता की स्वस्थ का ख्याल रखे व् पिता का सम्मान करें ! यात्राओं से भी आपको लाभ होगा , धन में भी वृद्धि के योग है ! परिवार में शुभ कार्य होंगे धर्म से जुड़े काम होंगे सूर्य को अर्ध्य प्रदान करें बाकि आपकी लाइफ में सरे काम बनते चले जायेंगे !
कुम्भ :- आपकी राशि से यह गोचर 8 भाव में होने जा रहा है यहाँ आपको सावधान रहना होगा परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता है , अनचाही दुर्घटना की सम्भावना है , ससुराल पक्ष से मतभेद , जीवन साथी से मतभेद होगा , परिवार में मतभेद हो सकता है , वाणी पर नियंतार्न्म रखें , धर्मकर्म से जुड़े है तो आपको लाभ भी मिलेगा , मातापिता का सम्मान करें ,वहां चलते समय सावधानी रखें , खान पान में बदलाब लायें ,समय का ख्याल रखें ! जीवन साथी की बात माने , गुड का दान करें व सूर्य को अर्ध्य प्रदान करें !
मीन :- आपकी राशि से 7 भाव में यह गोचर होगा आपको सावधान रहना होगा जीवन साथी से मतभेद हो सकता है ! पार्टनरशिप में व्यापर में मतभेद हो सकता है , संबंधो को संभल कर चलना होगा , क्रोध , वाणी व् अहंकार पर नियंत्रण रखें , जीवन साथी की सेहत का ख्याल रखें , हड्डियों में दर्द की शिकायत हो सकती है पिता का सम्मान करें , बॉस की चुगली न करें या मतभेद न करें आदित्यहृदय स्त्रोत्र का पाठ करें लाभ होगा
Karka rashi me mere liye kya new opportunities hai
ReplyDeleteaapkki rashi ke liye is samay sury ka gochar sukh bhav me hai aap ko savdhaan rehna hoga apni mata ke sehat ka khyaal rakhen ghar me jhagde se bachen
Delete