17 october horoscope surya ka rashi parivartan | 17 अक्टूबर को सूर्य का तुला राशि में प्रवेश मेष से लेकर मीन राशि पर प्रभाव
नमस्कार मित्रों जय श्री कृष्णा दिनांक 17 अक्टूबर को सूर्य अपनी वर्तमान राशि कन्या से तुला में प्रवेश कर जायेंगे जहाँ पर भुबन भास्कर सूर्य नीच के हो जायेंगे तो आइये जानते है की मेष से लेकर मीन राशि पर्यंत सूर्य का गोचर क्या फल लेकर आया है ! यह गोचर चन्द्र राशि के अधर पर है तथा आप अपनी प्रचलित नाम राशि से भी देख सकते है !
मिथुन :- आपकी राशि से सूर्य का यह गोचर 5 भाव में होने जा रहा है तो जो गर्भवती महिलाएं है उनको इस गोचर में सावधान रहना होगा ! जिनके घरों में छोटे बच्चे है उनको भी अपने बच्चो का ख्याल रखना है स्वस्थ से सम्बंधित परेशानी आ सकती है ! विद्यार्थियों को भी साबधान रहना होगा पढाई में मन नहीं लगेगा ! प्रेम सम्बन्ध में यदि स्थति पहले से खराब चल रही है तो जरा सावधान रहे क्योंकि हो सकता है की आपका प्रेम सम्बन्ध टूट जाये इसके लिए आपको अपनी वाणी पर नियन्त्रण रखने की सलाह दी जाती है ! शेयर मार्केट इत्यादि में निवेश सावधानी पूर्वक करें ! अपने मन पर नियंत्रण रखे और धर्म कर्म से जुड़े ! पित्त जन्य रोगों की शिकायत हो सकती है इसलिए भोजन पर भी नियंत्रण बनाये रखें ! जीवन साथी की सलाह आपके लिए लाभकारी होगी ! उपाय :- भगवान सूर्य को प्रतिदिन अर्ध्य प्रदान करें और ॐ सूर्याय नमः मन्त्र का जाप करें !
कर्क :- आपकी राशि से यह गोचर चतुर्थ भाव में होने जा रहा है ! आपको थोडा सावधान रहना होगा इस गोचारकाल में गृहकलेश होने की सम्भावना है माँ के सेहत का ध्यान रखना होगा आपको अपने स्वस्थ पर भी ध्यान रखना होगा ! हृदय रोग व साँस से सम्बंधित शिकायत भी हो सकती है !
पिता के साथ मतभेद हो सकता है ! कार्यस्थल पर भी समस्या आ सकती है आपकी नौकरी पर बन आ सकती है ! कोई भी बड़ा कार्य इस समय बिलकुल न करें ! शत्रुओं से भी साबधान रहे ! भगवन सूर्य को प्रतिदिन अर्ध्य प्रदान करें ! व आदित्य हृदय स्त्रोत्र का पाठ करें !
सिंह :- सूर्य आपकी राशि से 3 भाव में गोचर करेंगे ! इस भाव में यह गोचर
स्वास्थ में सुधार पुरानी बिमारियों से मुक्ति दिलाने वाला यदि आपके छोटे भाई बहन है तो उनसे झगडे हो सकते है इसलिए आपको चाहिये की प्रेम बना रहे ! आपके प्रमोशन के संकेत मिलते दिखाई दे रहे है !
आपके वेतन में भी वृद्धि के संकेत मिल रहे है ! यदि आप राजनीति से जुड़े है तो जरा सावधान रहे एक छोटी सी गलती से आपके सम्मान में कमी भी आ सकती है ! यात्राओं में भी सावधानी बर्ते हालाँकि यात्राओं से कुछ लाभ भी होगा ! सरकारी कर्मचारियों से लाभ मिलेगा ! दाम्पत्य जीवन सुखद , प्रेमसंबंध के लिए भी बढ़िया समय है ! धर्म कर्म में रूचि बढ़ेगी !
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी सफलता हांसिल होगी आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ लाभकारी होगा !
कन्या :- आपकी राशि से सूर्य का गोचर 2 भाव में होने जा रहा है ! यदि आप नशा करते है तो आपको सावधान रहना होगा आपको इस समय नशे से कोसो दूरी बना लेनी चाहिए अन्यथा बहुत ही बड़ी हानि के शिकार होंगे किसी भी तरह के गैर कानूनी काम में मत पढियेगा ! अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा रिश्तो में परेशानी उत्पन्न होगी और वः टूट भी सकता है अपने गुस्से पर काबू रखें !सेहत का ख्याल रखें ! कार्यस्थल पर भी सबका सम्मान करें ! खर्चे भी बढ़ेंगे और किसी को भी उधार न दे अन्यथा नुक्सान होगा ! उपाय :- रविवार के दिन आदित्य हृदय स्त्रोत्र का पाठ करें !
तुला :- आपकी राशि में ही सूर्य का गोचर होने जा रहा है जो की नीच का सूर्य है ! अपनी सेहत का ख्याल रखें , आपके अहंकार में वृद्धि होगी , क्रोध में वृद्धि होगी जिससे विवाद भी संभव है ! आपको अपने कार्यक्षेत्र में किये गए प्रयासों में भी असफलता हाथ लगेगी ! जीवनसाथी से भी मतभेद संभव है और यदि आप पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे है तो वहां भी मतभेद संभव है आपकी आय में भी कमी होगी , पेट से सम्बंधित परेशानी हो सकती है !
उपाय :- विपरीत का सम्मान करें ! और आदित्य ह्रदय स्त्रोत्र का पाठ लाभकारी होगा !
वृशिचक :- आपकी राशि से सूर्य का यह गोचर 12 भाव में होने जा रहा है !
आपके लिए यात्रायें लाभदाई होंगी काम बनेगे लेकिन कार्य ज्यादा होगा जिससे जिम्मेदारी में दबाब बढेगा और तनाव के शिकार भी हो सकते है लेकिन काम सारे बनेगे , व्यय अधिक होगा , किसी भी गलत कार्य में न पढ़े अन्यथा आपकी छवि धूमिल होगी ! वाणी पर व् खर्च पर नियंत्रण रखें !
कोर्ट कचहरी के मसलों में जीत तय है, शत्रुओं पर भी विजय प्राप्त होगी ! किसी को उधर न दे ! उपाय :- पिता का सम्मान करें व् ॐ सूर्याय नमः का जाप 108 बार करें !
धनु :- आपकी राशि से सूर्य का यह गोचर 11 अर्थात लाभ भाव में होने जा रहा है तो कहना ही नहीं चारों और से लाभ के संकेत है आपके आय में वृद्धि के योग है कार्यस्थल पर वरिष्ठजानो से फायदा , यदि आप सरकारी नौकरी में है तो सरकारी अफसरों से फायदा , सरकारी टेंडर में रूचि रखते है तो वहन भी आपका काम बन्ने वाला है ! आकस्मिक धन लाभ की स्थति बन्ने वाली है , यदि आप शेयर मार्किट में निवेश करते है तो वहां भी लाभ मिलने वाला है ! अध्यात्म में रूचि बढ़ेगी व पारिवारिक माहोल भी बढ़िया होगा !
जो गर्भवती महिलाएं है उनको बस अपना ख्याल रखना होगा ! प्रेम सम्बन्ध में मतभेद की स्थति दिखाई पढ़ रही है , पिता का सम्मान करे इस गोचर काल में समाज के कुछ वरिष्ठजनो से मिलना जुलना होगा और आपके कुछ काम भी बनेगे ! राजनीति के क्षेत्र में भी आपका कद व् पद दोनों बढ़ने वाला है ! उपाय :- पिता का सम्मान करें ! व् आदित्य हृदय स्त्रोत्र का पाठ करें !
मकर :- यह गोचर आपकी राशि से 10 भाव में होने जा रहा है ! यह गोचर आपके लिए मिला जुला रहेगा ! नौकरी में परेशानी आएगी किन्तु काम जारी रहेगा ! सरकारी नौकरी में है तो वहां आपको लाभ ही होगा ! मान सम्मान में वृद्धि होगी ! वही सीनियर्स से आपको सहयोग की प्राप्ति भी होगी !
विपरीत के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग बिलकुल न करें उनका अपमान आपको मुश्किल में डाल सकता है ! क्रोध की अधिकता रहेगी इसलिए क्रोध न करें और धेर्य के साथ आगे बढ़ें ! घर में भी कलेश की सम्भावना दिखाई दे रही है! माता - पिता की सेहत का ख्याल रखें ! बाकी कार्य क्षेत्र में आपको सब अच्छा रहेगा उपाय :- गाय को गुड खिलाइए और प्रतिदिन भगवान सूर्य को अर्ध्य प्रदान करें !
कुम्भ :- आपकी राशि से सूर्य का यह गोचर भाग्य भाव में होने जा रहा है इसलिए आप परेशानियों के लिए तयार रहें ! यह गोचर आपको मुश्किल में डालेगा ! समाज में आपकी छवि धूमिल होने वाली है ! आप बदनामी के शिकार हो सकते है ! मन बेचेन रहेगा पिता केस्वास्थ में परेशानी आएगी , पिता के साथ मतभेद की सम्भावना है ! भाग्य का साथ नही मिलेगा और हर कार्य में परेशानी होगी ! जीवन साथी के साथ भी मतभेद होगा गलत फहमियों से रिश्ते टूटने तक की कगार पर होंगे ! धन की कमी होगी और खर्चों में वृद्धि की सम्भावना दिखाई पढ़ रही है ! झूट बोलने से बचें की ओर के ऊपर झूठा आरोप लगाने से बचें ! झूठी गवाही देने से बचिए ! जीवन साथी की सेहत का ख्याल रखें ! कुल मिलाकर आपको सावधान ही रहना है ! उपाय :- पिता का सम्मान करें , रविवार के दिन गाय को गुड खिलाएं , भगवन सूर्य को अर्ध्य प्रदान करें !
मीन :- आपकी राशि से सूर्य का यह गोचर 8 भाव में होने जा रहा है !
स्वास्थ के प्रति सावधान रहें ! आपके जो भी रुके हुए काम थे या फिर आपका जो भी लक्ष्य था अब पूरा होने जा रहा है आपके सारे काम बनेगे बस आपको अपनी वाणी पर नियंत्रित करें व् क्रोध पर भी नियंत्रण रखें ! खान पान में भी ध्यान रखें ! किसी भी तरह के गैर कानूनी मसलों से दूर रहें !वाहन चलाते समय ध्यान रखें ! मधपान इत्यादि से दूर रहें !
उपाय :- भगवान सूर्य को प्रतिदिन अर्ध्य प्रदान करें ! आदित्य हृदय स्त्रोत्र का पथ लाभकारी होगा !
Comments
Post a Comment