23 शुक्र का कन्या राशि में प्रवेश | 23 october shukra ka rashi parivartan | horoscope | jyotish | Rashi | astrology
नमस्कार मित्रों स्वागत है हमारे इस ब्लॉग पर आज हम चर्चा करेंगे शुक्र के राशि परिवर्तन को लेकर दोस्तों शुक्र दिनाक 23 अक्टूबर को अपनी वर्तमान राशि सिंह से कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे है जहाँ शुक्र नीच के हो जायेंगे ! दोस्तों आपने सुना होगा की कोई भी ग्रह जब नीच का होता है तो वह अशुभ परिणाम देता है ! लेकिन यह हमेशा आपके जन्म कुंडली की स्थति पर निर्भर करेगा यदि कोई ग्रह गोचर में नीच का भी हो लेकिन जन्म कुंडली में मजबूत स्थति में तो गोचर का बुरा प्रभाव उस व्यक्ति पर ग्रह के नीच के होते हुए भी कम पड़ेगा ! शुक्र जो की भोग के कारक है उनका नीच राशि में प्रवेश करना मेष से लेकर मीन राशि तक क्या प्रभाव लेकर आया है आइये आंगे जानते है !
मेष :- आपकी राशि से शुक्र का यह गोचर 6 भाव में होने जा रहा है ! इस गोचर से आपको परेशानी हो सकती है ! 6 भाव में शुक्र के गोचर के कारण स्वास्थ से सम्बंधित परेशानियां होंगी ! आपको परहेज करना होगा अपने भोग पर control रखें ! विवादों से इस समय आपको बचकर रहना है ! इस समय कोई भी अनैतिक काम न करें ! नारी जाती का सम्मान करें ! व्यर्थ के खर्चो पर नियंत्रण रखें ! विरोधी इस समय आपको नीचा दिखने का प्रयास करेंगे ! यदि आपकी कुंडली में शुक्र मजबूत स्थति में है तो इस समय शत्रुओं के ऊपर आप भारी पड़ेंगे ! कार्य क्षेत्र में वरिष्ठ जानो का सहयोग प्राप्त होगा ! जो विद्यार्थी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है उन्हें विशेष रूप से सहयोग और सफलता मिलेगी !
उपाय :- गाय को हरा चारा खिलाएं !
वृषभ :- आपकी राशि से शुक्र का गोचर 5 भाव में होने जा रहा है ! आपके जीवन में इसका प्रभाव मिला जुला रहने वाला है ! इस गोचर में कुछ खुशियाँ प्राप्त होंगी वही कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा ! प्रेम सम्बन्ध में तनाव की स्थति बनेगी तथा यदि आप शादी शुदा है तो अतरिक्त प्रेम सबंध से आपको तनाव होने वाला है इसलिए सावधान रहें ! इससे प्रेम सम्बन्ध टूट सकता है इसलिए अपने प्रेमी के प्रति ईमानदार है ! वैसे इस अवधि में प्रेम में बहार आने वाली है आप इस समय शत्रुओं पर भरी पड़ेंगे , आय की स्थति भी अच्छी होती दिखाई पद रही है ! कला संगीत के क्षेत्र में भी लाभ होगा ! अपने मन पर नियंत्रण रखें भोगो से दूर रहें ! अचानक धन लाभ भी होगा बस प्रेमी के प्रति आपको ईमानदार रहना है उपाय :- महालक्ष्मी की उपासना लाभकारी होगी !
मिथुन :- आपकी राशि से यह गोचर 4 भाव में होने जा रहा है चूंकि 4 भाव में ज्यादातर ग्रह अच्छा परिणाम नहीं देते फिर भी इस समय बुध व् शुक्र का आपस में परिवर्तन योग बना हुआ है इसलिए चिंता की बात नहीं यह समय मौज मस्ती में गुजरने वाला है दोस्तों का साथ मिलेगा हो सकता है कही मित्रों के साथ यात्रा भी हो ! परिवार में प्रेम बना रहेगा सुख में बढ़ोत्तरी होगी ! कार्यक्षेत्र में भी सब अच्छा होने वाला है बस पुरुषों को इस बात से साबधान रहना होगा की बह नारी जाती का सम्मान करें !
नौकरी में परिवर्तन के योग है माँ की सेहत का ध्यान रखें ! अपने चरित्र का पतन न होने दे इस बात का ख्याल रखें ! उपाय :- घी का दान करने से लाभ होगा !
कर्क :- आपकी राशि से शुक्र का यह गोचर 3 भाव में होने जा रहा है ! आपकी कार्यों में मेहनत बढ़ेगी ! आर्थिक स्थति मजबूत होगी ! कोई भी गैर कानूनी काम न करें व स्त्रियों का सम्मान करें ! मान सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी ! कही छोटी यात्रा हो सकती है ! जो की आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी !
आपकी बुद्धिमत्ता में वृद्धिं होगी ! अपनी वुद्धिमात्ता के दम पर आप सम्मान व जीत हांसिल करेंगे !
लगन के साथ काम करिए आपको सफलता मिलेगी ! आपको इस गोचारकाल में कही से शुभ सन्देश प्राप्त होगा जीवनसाथी के प्रति ईमानदार बने रहें ! उपाय :- श्री सूक्त का पाठ करें !
सिंह :- आपकी राशि से शुक्र का यह गोचर 2 भाव में होने जा रहा है ! आपको विशेष सावधान रहना है अन्यथा आप मुश्किलों में पढ़ सकते है ! खान पान का धायं रखें अन्यथा आप बीमार पढ़ सकते है ! शराब मद्द पान से दूरी बनाकर रखें ! वाणी पर नियंत्रण रखें हालाँकि आर्थिक स्थति अच्छी होगी !
वाणी पर यदि नियंत्रण न रखा तो कार्यस्थल पर आपको मुश्किलों का सामना करना पढ़ सकता है !
यदि पैत्रिक संपत्ति को लेकर कोई विवाद था तो वह दूर होने वाला है ! आपके सुख समृद्धि में वृद्धि होने वालीं है ! आपका इस समय व्यक्तित्व आकर्षक होने वाला है ! उपाय : गाय को हरा चारा खिलाएं !
कन्या :- आपकी ही राशि में शुक्र का यह गोचर होने जा रहा है ! आपको सावधान रहना होगा आपका मन बहुत भटकेगा अपने चरित्र को मजबूत रखें अन्यथा बदनामी का मुह देखना पढ़ सकता है ! विदेशों से आर्थिक लाभ होगा ! प्रेम सम्बन्ध में स्थिरता रखें विपरीत के प्रति आपका आकर्षण बढेगा ! जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होने वाला है इसलिए उनकी बातो को सुने उनका ख्याल रखें ! व्यापार में भी लाभ होगा कोई बड़ा व्यापारी आप से जुड़ सकता है ! उपाय :- गाय को हरा चारा खिलाएं !
तुला :- आपकी राशि से यह गोचर 12 भाव में होने जा रहा है ! शुक्र का 12 भाव में गोचर अच्छा मन गया है तो आपके लिए यह अच्छा ही परिणाम लायेगा हालाँकि आर्थिक तंगी से आप गुजरेंगे व्यय बढेगा ! आप उत्तेजना का शिकार हो सकते है इसलिए आपने इन्द्रियों पर नियंत्रण रखें अन्यथा आपका चारित्रिक पतन हो सकता है ! गलत कार्यों पर व्यान न करें इस बात का ध्यान रखें ! लम्बी यात्रा के योग है किन्तु यात्रा सावधानी के साथ करें ! यदि आप नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे है तो अभी ससमय ठीक नहीं है ! उपाय :- श्री सूक्त का पाठ करें !
वृश्चिक :- आपकी राशि से यह गोचर 11 अर्थात लाभ भाव में होने जा रहा है आय की स्थति बनेगी लेकिन व्यय अधिक होने वाला है ! कई क्षेत्रों से आपको धन प्राप्त होगा लेकिन व्यय के कारण महसूस नहीं हो पायेगा ! जरूरत पढने पर आपको अपने दोस्त की मदद भी करनी पढ़ सकती है ! लेकिन पैसा उधार देने से बचिए ! अनर्गल खर्चों पर नियंत्रण रखे विपरीत के प्रति आकर्षण बढेगा परम संबधो के लिए यह समय बढ़िया है !अपने प्रेमी के प्रति ईमानदार रहें अतरिक्त प्रेम सम्बन्ध से बचें ! उपाय :- नहाने के जल में दो चम्मच दही दाल कर शुक्रवार के दिन नहाये !
धनु :- आपकी राशि से 10 भाव में यह गोचर होने जा रहा है ! सावधान रहना होगा कार्यस्थल पर आपको बेवजह के झगडे फिजूल की बहसबाजी से आपको बचना होगा , मानहानि हो सकती है अपनी ऊर्जा को बर्बाद न करें ! किसी तरह की निन्दा में न पढ़ें ! वैवाहिक जीवन में भी परेशानी बढ़ेगी !विपरीत के साथ मतभेद और विवाद हो सकता है इसलिए साबधान ! भाग्य के सहारे आपका काम बनेगा लेकिन आपको सतर्क व् साबधान रहना होगा ! करियर के हिसाब से यह समय सही नहीं है नौकरी में अनचाहा प्रोमोशन होगा जो की आपकी चिनता को बढ़ाएगा ! उपाय :- गाय को हरा चारा खिलायें और श्री सूक्त का पाठ करें !
मकर :- आपकी राशि से यह गोचर 9 भाव में होने जा रहा है ! यह गोचर लिए बहुत बढ़िया होने वाला है आपको इस समय शांति का अनुभव होगा हर कार्य में सफलता के योग है ! भाग्य का साथ मिलेगा , पिता का सहयोग प्राप्त होगा पिता के स्वस्थ का ध्यान रखें ! प्रेम सम्बन्ध पहले से ज्यादा मजबूत होगा ! आध्यात्म में रूचि बढ़ेगी ! दाम्पत्य जीवन भी सुखद होगा छोटे भाई बहनों से भी आपको सहयोग प्राप्त होगा ! लेकिन यदि ग्रह स्थति आपकी कुंडली में ठीक नहीं है तो यह आपके लिए आर्थिक परेशानी नाना प्रकार की परेशानी व् दाम्पत्य जीवन में कलह कराने वाली होगी ! प्रेम सम्बन्ध में मतभेद और गलत पहमी करवाने वाली होगी ! व्यर्त के कह्र्च भी बढ़ सकते है इसलिये सावधान रहें ! उपाय :- गाय को हरा चारा खिलाएं !
कुंभ :- आपकी राशि से शुक्र का यह गोचर 8 भाव में होने जा रहा है ! यहाँ भी शुक्र का नीच भंग हो जायेगा विपरीत से दोस्ती बढ़ने बाली है वासनात्मक क्रियाओं में रुचिओ बढेंगी बही सुख सुविधाओं पर आपकी रुचिओ बढ़ेगी और खर्च बढ़ेंगे यदि जन्म कुंडली में सुकर मजबूत है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है लेकिन यदि जन्म कुंडली में स्थति कमजोर है तो आपको परेशानियों का सामना करना पढ़ेगा ! ससुराल पक्ष से विवाद हो सकता है ! स्त्रियों के सम्मान से आपको लाभ होगा ! उपाय :- श्री सूक्त का पाठ करें !
मीन :- आपकी राशि से शुक्र का यह गोचर 7 भाव में होने जा रहा है ! आपको सावधान रहना होगा
जीवन साथी से मतभेद होगा इसलिए अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें व् विपरीत का सम्मान करें !
वासनात्मक क्रियाओं में रूचि बढ़ेगी ! धर्म कर्म के कामो से जुड़ना आपको अच्छा रहेगा ! अपने चरित्र का आपको ध्यान रखना है जीवन साथी की बातो का सम्मान करें यही आपके लिए सही होगा वैसे आपकी समाज में छवि अच्छी रहने वाली है लेकिन यह आपके चरित्र पर निर्भर करेगी उपाय :- श्रीसूक्त का पाठ करे !
Comments
Post a Comment