जानिये कैसे होते है अक्टूबर में जन्मे जातक | Know how the people born in October are ? | ASTROLOGY by Pt.Yogi

 



नमस्कार मित्रों आज मैं आपको अक्टूबर में जन्मे जातक के विषय में बताने जा रहा हूँ ! की आखिर कैसे होते है अक्टूबर में जन्म लेने वाले लोग तो आइये जानते है !

अक्टूबर माह में जन्म लेने वाले जातक शुक्र प्रधान होते है और इनकी राशि तुला होती है 

लेकिन यह आपकी वास्तविक राशि है या नहीं यह कुंडली से ही पता चलेगा चूंकि इस समय 

सूर्य अपनी नीच राशि  तुला में होता है इसलिए भी राशि तुला कही गई है ! शनि इस राशि में 

उच्च के कहे गए है ! वैसे तुला न्याय का प्रतीक चिन्ह है ! शुक्र सभी प्रकार के सुख व बैभव देने

 वाला ग्रह है ! शुक्र का अर्थ बलवान होता है और इसके जातक लाखों में एक होते है! यदि 

अक्टूबर महीने में जातक तुला लग्न में पैदा होता है तो इसे जातक का व्यक्तित्व आदर्श की 

मिसाल, भावना प्रधानता,शीघ्र निर्णय की शक्ति और रचनात्मक कार्यों में रत रहने वाला होता 

है! यही नहीं इनमे सामने वाले के मन की बात जानने की अद्भुत शक्ति होती है, जो इन्हें औरों 

से अलग बनती है  हालाँकि ज्यादातर मामलों में ऐसे जातक वितीय कमी से ग्रसित नहीं रहते

 फिर भी अन्य कारणों से यदि  इनको धन का आभाव रहता है तो भी इनका लक्ष्य कभी निम्न

 स्तर का नहीं होता है ! ऐसे जातक मिलनसार होते है ! अपने साथियों में इनकी गिनती 

बुद्धिमानो में होती है ! जिंदादिल स्वभाव के कारण लोग इनसे जल्द ही घुल मिल जाते है ! 

इनका शारीरिक गठन सामान्य स्तर का , रंग खिलता हुआ, सदा चेहरे पर मुस्कराहट तीखी 

और सुंदर आँखों के साथ दिखने में मोहक होते है ! चूंकि तुला राशि राशि एक पुरुष जाति , चर

 संज्ञक व् वायु तत्वीय राशि है इसके स्वामी शुक्र सुख भाव, दाम्पत्य भाव और व्यय भाव के 

कारक होते है!  सुन्दरता,स्वच्छता,फेशन ,शौक , भोग विलास , नृत्य, संगीत अभिनय और प्रेम 

के कारक व् प्रदाता शुक्र ही है ! अक्टूबर माह का मूल्याँक 1 व् नामंक 3 है जिनके स्वामी 

क्रमश: सूर्य व् गुरु है इसलिए इन जातकों पर तीन बड़े ग्रहों का असर होता है ! सूर्य जहाँ उच्च 

पद प्रधानता देने वाला होता है तो देवगुरु बृहस्पति ज्ञान व् धन प्रदाता होते है और शुक्र से सभी

 प्रकार के सुख प्राप्त होते है ! अगर बात जीवन के उतार चढाव की की जाए तो राहू व् केतु का 

यदि शुभ सहयोग मिले तो  जातक भरपूर ऊँचाइयों पर जाता है लेकिन यदि अशुभ हुए तो

 जीवन में परेशानियाँ लाते हैं ! इसलिए ऐसे जातक या तो बहुत ऊंचे शिखर को छूते है या फिर 

सबसे निचे गिरते है अर्थात अवनति को प्राप्त होते है! अक्टूबर में जन्मे जातक को शांति दूत या 

सोंदर्य का पुजारी के रूप में माना जाता है! यही कारण है की ये लोग जीवन के हर क्षेत्र में 

सफल होते है ! ये लोगो को अच्छा मार्गदर्शन देने में सफल होते है ! 


करियर :- बात अगर करियर की करें तो ये लोग एक अच्छे मार्गदर्शक , नेता , अध्यापक ,

 दार्शनिक , वैज्ञानिक होते है! महिला जातक होने की स्थति में विश्वसुन्दरी के पद पर शोभित होते है !


रोग :- अक्टूबर में जन्मे जातक को अक्सर शुक्र के कमजोर होने पर गले या फेंफडों के 

संक्रमण , त्वचा रोग , गुप्त रोगों से ग्रसित होते देखा है!

 

कुल मिलकर देखा जाए तो इस माह में जन्मे जातक आत्मविश्वासी और कभी हार न मानने वाले होते हैं 

:- पंडित योगी



Comments