जानिए कैसे होते है नवम्बर में जन्मे जातक | How do People born in November ? | Amazing Facts of People Born In November
नवम्बर माह में जन्म लेने
वाले जातकों पर वृश्चिक राशि का प्रभाव होता है! गृह मंडल में बृहस्पति के
स्वामित्व वाली यह दूसरी राशि है! मंगल जब कुंडली में केंद्र या त्रिकोण से
सम्बन्ध बनता है तो योगकारक बन जाता है !यदि वृश्चिक लग्न हो तो ऐसे जातक की
कुंडली में चंद्रमा सर्वाधिक कारक ग्रह व सूर्य व देवगुरु बृहस्पति भी होते है! और
स्वयं राशि स्वामी मंगल तथा शनि तठस्थ की भूमिका निभाते है ! आपके लिए शुक्र की
महादशा सबसे अशुभ परिणाम देने वाली हो जाती है!
व्यक्तित्व :- मंगल के
प्रभाव के कारण नवम्बर माह में जन्म लेने वाले जातक अस्थिर प्रकृति के होते है
लेकिन इनका व्यक्तित्व आकर्षक होता है !शारीरिक गठन गठीला व कद
मंझला होता है!अनजान व्यक्तियों से तुरंत
संपर्क बनाने में माहिर होते है! इनकी इच्छा शक्ति प्रबल , वाकचातुर्य, आत्मतत्व
ज्ञानी , जीवन के अनजाने रहस्यों का गहन अन्वेषण करना इसनकी खास आदत होती है! ये
जातक दूसरो को सहजता से अपनी ओर आकर्षित कर लेते है! यदि कुंडली में मंगल ठीक है तो उच्चस्तरीय अच्छे कर्म करेंगे और यदि देवयोग वश नीच या गलत स्थान पर बैठ जाए तो
जातक से बुरे कर्म जैसे- गुंडागिरी , आतंकी बात बात पर मरने मरने वाली बात करने
वाला बना देते है !अपनी शर्तो पर प्यार करने
वाले :- ये जातक शीघ्र गुस्सा करने वाले
होते है !प्रेम के क्षेत्र में अग्रणी व सौभाग्यशाली होते है क्योंकि ये वहां भी
अपना वर्चस्व रखते है ! अपनी शर्तों पर प्यार करने वाले होते है ! इनके तुनकमिजाजी
होने का कारण है की ये अपनी भावनाओ पर नियंत्रण नहीं रख पाते है! दूसरों से यह
अपेक्षा रखते है की वे उनकी इच्छा अनुसार चले! शीघ्र मित्र बना लेना इनका ख़ास गुण
होता है ! इस महीने पैदा हुए जातक राजनीति में सर्वाधिक सफलता पाते है !थोड़ी सी विपरीत बात होने पर
ये तुरंत उग्र हो जाते है इसके बाबजूद जान पहचान का दायरा विस्तृत व सामने वाले से
काम निकालने में माहिर होते है इसलिए दुश्मन से भी हाथ मिला लेते है और स्वार्थ
सिद्ध होने पर अपना पल्ला भी झाड लेते है! हालाँकि जीवन में आर्थिक कमियों से नहीं
जूझना पड़ता है, लेकिन धन संचय की कला इनमे नहीं होती !
बड़े अधिकारी बनने के योग :- इस माह में
जन्मे जातकों का सम्बन्ध न्यायालय, पुलिस, होटल, अस्पताल आदि होता है! अक्सर मंगल अच्छा होने पर ये जेलर, न्यायविद, वकील, अच्छे सर्जन, होटल मालिक , या पुलिस सेवा
में बड़े अधिकारी होते है! मंगल ख़राब होने पर सबंध तो लगभग इन्ही से होता है लेकिन
भूमिका बदल जाती है! ऐसी स्थति में ये अपराधी ,रोगी,झगडा या किसी अन्य तरीकों से
इन स्थानों से सम्बन्ध रखते है !
स्वास्थ :- नबम्बर में पैदा होने वाले जातक शारीरिक रूप से स्वस्थ व मजबूत होते है लेकिन चर्म या गुप्त रोगों से अक्सर परेशान रहते है ! शारीरिक व्याधियों से मुक्ति पाने व जीवन में अन्य किसी वजह से परेशानियों का सामना करने के लिए इन्हें हनुमान जी की आराधना नियमित रूप से करनी चाहिये ! मीठी रोटी बनाकर कुत्ते को खिलाना लाभदायक होगा ! हनुमान चालीसा का पथ प्रतिदिन करना चाहिये !
अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाएं यहाँ CLICK करें
Comments
Post a Comment