जानिये दिसम्बर में जन्मे जातक का भविष्य | दिसम्बर में जन्मे लोग कैसे होते है ? | December Born Baby Facts & Personality & Traits
दिसम्बर में जन्मे जातक का भविष्य
व्यक्तित्व :- अंक शास्त्र के अनुसार इस माह का मूल्याँक 3 है जो दैविक गुण , अग्नि तत्व प्रधान और जंघा तथा पैर का प्रतिनिधित्व करता है ! इस अंक के स्वामी भी देवगुरु बृहस्पति ही होते है ! इस प्रकार इस माह में जन्मे जातकों के लिए सोम्यता दिखाई गई है ! इस माह पैदा होने वाले जातकों की खास पहचान यह है की ये बाहरी यात्रा , साहसिक अभियानों में भाग लेना, मौका मिलने पर प्रत्येक विषय को सीखने की लालसा व नए - नए विचारों पर प्रयोग करना इनका ख़ास गुण होता है ! ऐसे जातक सुन्दर व व्यवस्थित होते है ! दूसरों से अपनी बात मनवाने की कला इनमे होती है ! हालांकि जीवन के उतरार्ध में ये आर्थिक कठनाइयों से रूबरू होते है लेकिन अपनी नैसर्गिक प्रतिभा और ईमानदारी पूर्वक किये गए प्रयासों के कारण अपने लक्ष्य साधने में सफल होते है ! इस माह पैदा हुए जातक छोटी चीजों के प्रति आकर्षित नही होते ! इनके लक्ष्य व महत्वाकांक्षाएं उच्चस्तरीय होती है !
तर्क शास्त्री और जानकार :- इस माह जन्मे जातक धनु या कन्या लग्न में पैदा होते है और यदि इनके चतुर्थ भाव में गुरु बैठे हों तो ये हंस योग का निर्माण करते है ! ऐसे बालक का व्यक्तित्व चुम्बकीय आकर्षण वाला , धनी व उच्च कोटि का वाहन सुख प्राप्त करते है ! पंचम व नवम भाव जिसके गुरु कारक है, यदि पंचम भाव में गुरु हो तो दिसम्बर में जन्मे जातक तर्कशास्त्री व वेदों में रूचि रखने वाले होते हैं ! सुखी दाम्पत्य जीवन व संतान के मामले में भाग्यशाली होते है ! यदि नवं भाव में बृहस्पति होते है तो ऐसे जातक साधारण कुल में जन्म लेकर भी अपने जीवन में असीम ऊँचाइयों को छूते जाते है ! ऐसे जातक उम्र के साथ साथ अति आत्मविश्वासी होते जाते है !
इस माह जन्मे जातक सभी के प्रिय होते है , ये जातक जहाँ भी जाते है वहां का वातावरण सुखमय बना देते है ! सरल जीवन और सम्पूर्ण मान मर्यादा के साथ जीवन यापन करते है ! यदि किसी कारणवश गुरु कुंडली में खराब हो जाएँ तो सम्बंधित परेशानी देते है
उपाय :- गरीबों व जरूरत मंदों की सहायता करें ! तथा धार्मिक पुस्तकों का दान करें !
कुंडली अध्यन के लिए यहाँ click करे
Comments
Post a Comment