सूर्य का मकर राशि में गोचर मकर संक्रांति 14 जनवरी | मेष से लेकर मीन पर्यंत राशि पर प्रभाव | Astrology | Horoscope
नमस्कार मित्रों आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है सर्वप्रथम आप सभी पाठक गणों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाये ! प्रिय पाठकों दिनांक 14 जनवरी 2021 को प्रातः 8 बजकर 30 मिनट पर अपनी वर्तमान देव गुरु बृहस्पति की मूल त्रिकोण राशि धनु को छोड़कर शनि की साधारण राशि मकर में प्रवेश कर जायेंगे ! जहाँ पर उनका संचरण 12 फरवरी 2021 रात्रि तक रहेगा ! मित्रों यूँ तो संक्रांति प्रत्येक माह में होती है किन्तु मकर संक्रांति का एक विशेष महत्त्व हो जाता है क्योंकि पिता (सूर्य ) अपने पुत्र (शनि ) के घर मकर राशि में प्रवेश करते है जिसे हम सब मकर संक्रांति के रूप में मानते है जन्म कुंडली में आत्मा के करक सूर्य को नैसर्गिक बलि कहा गया है ! यदि ग्रहों के राजा सूर्य जन्म कुंडली में बलवान हो तो कुंडली के सारे दुरियोग स्वतः ही समाप्त हो जाते है ! और जातक को मान सम्मान आदि प्रदान करते है और यदि जन्म कुंडली में सूर्य खराब स्थति में हो तो जातक के आत्मविश्वास में कमी , पिता पुत्र में मतभेद , नेत्र पीड़ा , मानहानि इत्यादि कष्ट उठाना पढता है ! यूँ तो मकर राशि में पूर्व से शनि , गुरु व बुध का गोचर चल रहा है लेकिन सूर्य के प्रवेश से यह चतुर ग्रही योग बन जायेगा ! तथा चंद्रमा का भी प्रवेश मकर संक्रांति के दिन मकर राशि में होगा ! जिससे पञ्च ग्रही योग में मकर संक्रांति का होना आपकी राशि में किस प्रकार का प्रभाव डालेगा आइये हम जानते है !
मकर संक्रांति के दिन प्रातः काल स्नान करके भगवान् सूर्य को अर्ध्य प्रदान करना चाहिये तथा तिल और गुड का दान तथा भगवान सूर्य को भोग लगाना चाहिये ! इस दिन आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करना भी लाभकारी होता है
मेष से लेकर मीन राशि पर्यंत गोचर का प्रभाव
मेष :- आपकी राशि में यह गोचर 10 भाव में होने जा रहा है यदि सूर्य आपकी कुंडली में बलवान है तो यह गोचर आपके लिए अत्यंत शुभ होने जा रहा है ! कार्यक्षेत्र में मान सम्मान में वृद्धि होगी ! राजनीति के क्षेत्र में अप्रत्याशित लाभ दिलाने वाला होगा ! नौकरी में प्रोमोशन की सम्भावना है ! और यदि कुंडली में सूर्य कमजोर है तो फिर पिता के साथ संबंधो में कमी लायेगा , उच्चाधिकारियों से मतभेद होंगे ! माँ की सेहत का ख्याल रखें ! घर में छोटे बच्चो पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है , वही मेष राशि के जातकों के लिए यह गोचर चारो और से लाभ प्रदान करने वाला सिद्ध होगा ! भगवान् सूर्य को अर्ध्य प्रदान करना लाभकारी होगा !
वृषभ :- आपकी राशि से यह गोचर 9 भाग्य भाव में होने जा रहा है जिससे आपके भाग्य में वृद्धि होगी आपको हर क्षेत्र में लाभ होगा आपके पद प्रतिष्ठा मान सम्मान में वृद्धि होगी ! पिता का सम्मान करें अन्यथा पिता से वैचारिक मतभेद होंगे ! गैर कानूनी कार्यों से दूर रहे अन्यथा मान हानि होने की सम्भावना है तथा प्रबल राज दंड की सम्भावना बन रही है ! माँ की सेहत का ख्याल रखें इस गोचर में धार्मिक करों व धार्मिक यात्रा से विशेष लाभ होगा ! उच्च शिक्षा में लाभ होगा , व्यापार में लाभ , विद्यार्थियों के लिए भी विशेष लाभ की स्थति बनती दिखाई पड़ रही है !भगवान सूर्य को अर्ध्य प्रदान करना लाभकारी रहेगा !
मिथुन :- आपकी राशि से सूर्य का यह गोचर 8 भाव में होने जा रहा है अतः आपको सावधान रहना होगा ! कार्यों में बार बार असफलता की सम्भावना , व्यय अधिक होगा , स्वास्थ में परेशानी मान सम्मान में कमी करने वाला होगा ! वाणी से काम बिगड़ सकते है इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखें ! कोई भी नया काम प्रारंभ न ही करे तो अच्छा है ! वाहन चलते समय सावधानी रखें दुर्घटना की संभावना है ! जीवन साथी के स्वस्थ में भी कमी आएगी आकस्मिक धन लाभ होगा बहते जल में गुड प्रबाहित कीजिये , पिता का सम्मान करें , सूर्य को अर्ध्य प्रदान करें लाभ होगा !
कर्क :- आपकी राशि से सूर्य का यह गोचर 7 भाव में होने जा रहा है ! आपके व्यवहार और वाणी में तेज़ होगा जिससे आप के अन्दर इस गोचर काल में अहंकारी होने की सम्भावना है इसलिए अपने व्यवहार में सुधार करें ! जीवन साथी के स्वास्थ का ख्याल रखें जीवन साथी व पिता से मतभेद हो सकता है ! कुटुंब में कलह की सम्भावना , व्यापार की दृष्टि से यह गोचर श्रेष्ठ है आपके कार्य कुशलता में वृद्धि होगी व्यवहार से सब काम बनेगे ! आपके महत्त्व आकांशा में वृद्धि होगी , प्रयत्नों से खूब लाभ होगा , अपने स्वास्थ का भी ख्याल रखें पिता का सम्मान करें !सूर्य आराधना लाभकारी रहेगी !
सिंह :- आपकी राशि से यह गोचर 6 भाव में होने जा रहा है जो की शत्रु हन्ता योग का निर्माण करेंगे किन्तु भाग्य का सहयोग कम मिलेगा कार्यों का परिणाम में बिलम्ब होगा किन्तु सफलता अवश्य मिलेगी ! कार्यक्षेत्र में शत्रुता उत्पन्न हो सकती है , व्यर्थ की यात्रा होगी और खर्चों में भी वृद्धि होगी ! आपको अपने ऊपर मानसिक तनाव को खुद पर हावी होने न दें अन्यथा ह्रदय रोग की सम्भावना है ! विद्यार्थीयों को शिक्षा में कमी महसूस होगी पिता का सम्मान करें , आदित्य ह्रदय स्त्रोत्र का पाठ करें लाभ होगा !
कन्या :- आपकी राशि से यह गोचर 5 भाव में होने जा रहा है मिला जुला परिणाम देने वाला होगा ! गर्भवती महिलाओं को सावधान रहना होगा संतान के लिए यह समय कष्टकारी हो सकता है इसलिए बिलकुल भी लापरवाही न बरतें ! प्रत्येक कार्यों में बिलम्ब होगा ! विद्यार्थियों के लिए भी यह गोचर पढाई में मन नहीं लगने देगा ! आर्थिक लाभ होगा , संघर्ष से लाभ बनेगे वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा वाद विवाद संभव है ! व्यर्थ के दिखावे से दूर रहें लौटरी शेयर में हानि होगी ! सूर्य को अर्ध्य प्रदान करें ! आदित्य ह्रदय स्त्रोत्र करें !
तुला :- आपकी राशि से यह गोचर 4 भाव में होने जा रहा है ! कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की सम्भावना है , यदि सरकारी नौकरी में है तो ट्रांसफर भी हो सकता है ! घरेलू कलह की सम्भावना है ! भौतिक सुखों में वृद्धि की सम्भावना है कार घर इत्यादि आप खरीद सकते हैं ! माता और पिता दोनों के स्वास्थ कमज़ोर होगा पिता के साथ सम्बन्ध ठीक नहीं रहेंगे ! आर्थिक दृष्टिकोण से और व्यापारिक दृष्टिकोण से अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा ! आय के नए अवसर प्राप्त होंगे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालो के लिए काफी अच्छा समय है नाप बस कर्म करते रहिये सफलता आपकी तय है ! भगवान सूर्य की आराधना लाभकारी होगी !
वृश्चिक :- आपकी राशि से यह गोचर 3 भाव में होने जा रहा है भाई बहनों से सम्बन्ध खराब हो सकते है ! पैत्रिक संपत्ति को लेकर विवाद संभव है ! हालाँकि आपके पराक्रम में वृद्धि होगी आर्थिक रूप से आके लिए गोचर बहुत अच्छा है ! भाग्य का साथ मिलेगा मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा समाज में मान सम्मान बढेगा ! पद में वृद्धि होगी ! व्यापार में वृद्धि होगी अपने नौकरों से सावधान रहें अन्यथा हानि की सम्भावना है पिता का सम्मान करें ! धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी ! आदित्यहृदय स्त्रोत्र से लाभ में वृद्धि होगी !
धनु :- आपकी राशि से यह गोचर 2 भाव में होने जा रहा है ! आपके लिए महाधनी योग का निर्माण होने जा रहा है व्यापार में वृद्धि होगी , धन व मान सम्मान बढेगा , सामाजिक दायरा बढेगा ,कार्य क्षमता बढ़ेगी ! बौधिक क्षमता बढ़ेगी आपको हर क्षेत्र में सफलता ही सफलता मिलेगी भाग्य का साथ मिलेगा ! वाणी पर नियंत्रण रखें सत्य का साथ दे दुस्रून का अनादर करने से बचें ! कुटुंब में वैचारिक मतभेद होने की सम्भावना है ! संतान से लाभ होगा ! का सम्मान करें आदित्य हृदय स्त्रोत्र से लाभ होगा !
मकर :- आपकी ही राशि में सूर्य का यह गोचर होने जा रहा है , राजयोग का निर्माण होगा आपकी निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी पदोन्नति होगी अहंकार में वृद्धि की सम्भावना है स्वास्थ का ख्याल रखें सर दर्द से परेशां रहने वाले है ! आपके मान सम्मान में , पद में वृद्धि होगी , झूठ बोलने से बचे ! देर तक न सोयें ! सूर्य को अर्ध्य प्रदान करें जीवन साथी की बातो को माने !
कुम्भ :- आपकी राशि से यह गोचर 12 भाव में होने जा रहा है ! खर्चो में वृद्धि होगी , मान सम्मान में कमी आएगी , जीवन साथी का सहयोग मिलेगा , कोर्ट कचहरी के मामलों से दूर रहें ! कार्यों में विलम्ब होगा जिससे आप परेशां रहने वाले है ! पैसो की तंगी से आप परेशान रहेंगे ! सतर्क रहें और स्वास्थ का ख्याल रखें ! आदित्यहृदय स्त्रोत्र से लाभ मिलेगा !
मीन :- आपकी राशि से यह गोचर लाभ भाव ११ में होने जा रहा है ! आपके लिए बहुत अच्छा समय है खूब आर्थिक लाभ होगा , मित्रों , भाई बहनों से लाभ मिलेगा , संतान से भी लाभ मिलेगा ,गर्भवती महिलाओं को सावधान रहना होगा , प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी ! पैत्रिक सम्पति से लाभ होगा शेयर मार्केट से लाभ होगा केवल लाभ ही लाभ मिलेगा पिता का सम्मान और सूर्य भगवान् हो अर्ध्य प्रदान करें लाभ ही लाभ होगा !
:- पं योगी
sun astrology , horoscope, kundli, makar sankranti ,soory ka rashi parivartan , soory ka makar rashi me pravesh,surya
Comments
Post a Comment