नव ग्रह निवारण पौधों की जड़

 


नमस्कार मित्रों आज मई आपको कुछ ऐसे पौधों की जड़ के बारे में बताने जा रहा हूँ जो की ग्रह के द्वारा हो रही पीड़ा से मुक्ति दिलाने का काम करेगी ! यदि in जड़ो को मनुष्य धारण कर ले तो उक्त ग्रहों का दुष्परिणाम बेहद कम हो जाता है ! तो आइये जानते है ग्रहों से सम्बंधित जड़ !

चंद्रमा :- यदि कुंडली में चन्द्रमा कमजोर हो जिससे मानसिक कष्ट हो रहा हो तो सोमवार  के दिन सफ़ेद उन के धागे में खिरनी की जड़ संध्या के समय धारण करें ! 

मंगल :- यदि कुंडली में मंगल कमजोर हो जिससे मंगल से सम्बंधित परेशानी आ रही हो तो मंगलवार के दिन लाल धागे में सोने के ताबीज़ में अनन्त मूल की जड़ धारण करें !

बुध :- बुध यदि कुंडली में कमजोर हो तो जातक वाणी से सम्बंधित विकार होते है तो  बुधबार के दिन हरे धागे में चांदी के ताबीज़ में रखकर विधारा की जड़ धारण करें ! 

गुरु :- कुंडली में यदि गुरु कमज़ोर  हो  तो  केले की जड़ या हल्दी  की जड़ पीले धागे में सोने के ताबीज़ में रखकर धारण करे !

शुक्र :- यदि कुंडली में शुक्र कमज़ोर हो तो सरपंखा की जड़ शुक्रवार के दिन चांदी के ताबीज़ में रखकर धारण करें !

शनि :- यदि कुंडली में शनि कमज़ोर हो तो शनिवार के दिन बिछुआ की जड़ , रांगे के ताबीज़ में काले रंग के धागे में धारण करें !

सूर्य :- यदि कुंडली में सूर्य कमज़ोर हो तो जताक का मनोबल कमज़ोर बना रहता है जिससे जातक कार्यों में सफल नहीं हो पता इसके निवारण के लिए रविवार के दिन बेल की जड़ को लाल कपडे में व लाल धागे से धारण करना चाहिए !

राहू :- यदि कुंडली में राहू कमज़ोर हो तो सफ़ेद चन्दन की जड़ को लोहे के ताबीज़ में बुधवार के दिन नीले रंग के धागे में धारण करना चाहिए !

केतु :- यदि  कुंडली में केतु कमज़ोर हो तो असगंध की जड़ , गुरूवार को चांदी के ताबीज़ में नीले रंग के धागे में धारण करें ! 

Comments