अप्रेल माह में जन्म लेने वाले जातक का भविष्य | April born baby


नमस्कार मित्रों आज मैं आपको अप्रेल माह में जन्म लेने वाले जातक के स्वाभाव ,चरित्र व उसके भविष्य के बारे में चर्चा करने जा रहे है । प्रिय साथियों अप्रेल माह में जन्म लेने वाले जातक मंगल के स्वामित्व में आते है इनकी राशि मेष का प्रभाव अक्सर देखा गया है ।
शास्त्रों के अनुसार मंगल युद्ध के देवता है और ग्रह मंडल में इन्हें सेनापति की संज्ञा दी गई है । कुंडली के 10 भाव में इनकी उपस्थति सर्वाधिक शुभ फलदाई मानी जाती है ।यदि मंगल द्वतीय भाव में में हो तो ऐसा जातक कुटुंब में दबदबा बनाने वाला या कुटुंब का मुखिया होता है ।
चतुर्थ भाव में उपस्थित मंगल जातक को कुलदीपक बनाता है । मंगल प्रधान जातक ऊर्जावान होते है । सूर्य,चंद्र और गुरु इनके मित्र है और राहु व बुध इनके शत्रु होते है । इनकी महादशा 10 साल की मानी गई है ।

नेतृत्वशीलता :- अप्रेल में जन्मे जातक मंगल की प्रधानता के कारण उग्र स्वभाव के होते है । ये चाहते है कि सब इनकी सुने और इनके विचरों से सहमत हों। ये परवाह किये बिना ही जल्दबाजी ने निर्णय लेते है उचित अनुचित का तो विचार ही नहीं करते । अपना लक्ष्य  जल्द से जल्द प्राप्त करना चाहतें है । दुसरे शब्दों में में कह सकते है कि ये धैर्य धारण नहीं कर पाते यहीं इनकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित होती है।
नेतृत्व के गुण ऐसे जातकों में जन्म से ही पाये जाते है ।
अपनी जल्दबाजी के कारण इन्हें न सुनना पसंद नही ।इसी आदत के कारण इन्हें जीवन में कई बार ठोकरे खानी पड़ती हैं असफलताओं से ये कोई सबक नही सीखते । सफलता के लिए धैर्यवान होकर योजनाबद्ध कार्य करने व् कूटनीतिक क्षमताओं का विकास करना चाहिये ताकि आपकी शक्ति का सही उपयोग हो सके । स्वाभाव में उग्रता के कारण समझौता वादी या पर प्रेम व आदर के कारण पीछे हटने की वृत्ति इनमे नहीं होती  

करियर :- अप्रेल माह में जन्मे जातक अभियांत्रिकी  सेवा , पुलिस सेवा , न्यायिक सेवा व सेना में महत्वपूर्ण पद प्राप्त करते है ! यदि इन जातकों की कुंडली में मंगल नीच के या अच्छी स्थिति में नहीं हो तो ये इन्हें अपराधिक कार्यों की और अग्रसर करते है ! किसी न किसी रूप में इसका सम्बन्ध पुलिस व न्यायपालिका से अवश्य होता है ! जमीन जायजाद के व्यवसाय से भी इन्हें उच्चस्तरीय सफलता मिलती है ! ऐसे जातक उन खेलों में ज्यादा कामयाब होते है ! जिनमे असीम शक्ति , फुर्ती या जोखिम हो ! कुश्ती ता पहलवानी , फर्राटा दौड़ , लम्बी दौड़ , बॉक्सिंग , फ़ुटबाल , कार या मोटर साईकिल रेसिंग , रग्बी, हाकी आदि में इन्हें ज्यादा मजा आता है ! ये किसी भी काम को करने के लिए हमेशा तैयार रहते है ! आलस्य या सुस्ती से इनका कोई भी वास्ता नहीं रहता है ! उतावलापन व जोखिम पूर्ण काम करने की वजह से इन्हें अक्सर दुर्घटना या चोट लगने की आशंका रहती है ! 

उपाय :- ऐसे जातक परिजनों से सर्वाधिक प्यार करते है ! इन जातको की कुंडली में यदि मंगल नीच के हो या दुष्प्रभाव दे रहे हों तो ऐसे जातकों को हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए ! बिजली के उपकरण किसी ब्रम्हाण को दान करें ! , मगल वार का दिन आपके लिए शुभ है इस दिन उपवास रखें ! मसूर की दाल , गुड , रक्त चन्दन व केसर का दान करें ! इससे आपके जीवन की सारी  परेशानियाँ स्वत: न्समाप्त हो जाएँगी ! 

Comments