14 अप्रेल 2021 सूर्य का राशि परिवर्तन । Surya ka Mesh Rashi me pravesh | Astrology | Horoscope |Rashifal
मेष :- आप ही की राशि में सूर्य का यह गोचर होने जा रहा है । तो आपके लिए काफी अच्छा समय है । आपके सारे कार्य बनेंगे । मान सम्मान में वृद्धि होगी । इस समय आप अपनी योग्यता से सब कुछ हांसिल करेंगे ! सरकारी नौकरी में लाभ होगा ! आपका प्रमोशन हो सकता है ! उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा ! पिता का सहयोग प्राप्त होगा उन से संबंध मजबूत होंगे हालाँकि वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करना पढ़ेगा ! जीवन साथी से
विवाद संभव है ! अपने स्वास्थ का ख्याल रखें ! इस समय क्रोध और अंहकार में वृद्धि होगी जोकि आपकी उन्नति में बाधा है अतएव इससे आप कोसो दूर रहें ! बुखार , ह्रदय से सम्बंधित परेशानी हो सकती है ! उपाय :- पिता का सम्मान करें और आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें !
वृषभ :- आपकी राशि से यह गोचर 12 भाव में होने जा रहा है ! यह गोचर मिलाजुला रहेने वाला है ! इस समय यदि कोर्ट कचहरी से सम्बंधित कोई परेशानी है तो वहां आपको राहत मिलेगी , स्वास्थ का विशेष ख्याल रखें ! माँ की सेहत का भी ध्यान रखें ! गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें अन्यथा आप उनके षड्यंत्र में फंस सकते हैं ! किसी का अपमान न करें ! गैर कानूनी कामों से दूर रहे अन्यथा बदनामी हो सकती है ! घरु कलह से भी आप इस समय परेशान रहेंगे ! भगवान सूर्य को अर्ध्य प्रदान करें और गुड का दान करें !
मिथुन :- आपकी राशि से यह गोचर 11 भाव अर्थात लाभ भाव में होने जा रहा है ! आपके लिए यह स्वर्णिम समय है लाभ के अनेकानेक रास्ते खुलेंगे ! विशेषकर धन लाभ खूब होगा । इस समय आपके पराक्रम में वृद्धि होगी तथा व्यापार में लाभ होगा । जो महिलाएं गर्भवती है उन्हें थोड़ा सावधान रहना होगा उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता है । प्रमोशन की सम्भावना है। कार्यस्थल पर भी आपको सहयोग प्राप्त होगा । भाई बहनों से सम्बन्ध मजबूत होंगे । विद्यार्थियों के लिए यह अनूकूल समय सिद्व होगा । भगवान सूर्य को प्रतिदिन अर्ध्य प्रदान करें ।
कर्क :- आपकी राशि से यह गोचर 10 भाव में होने जा रहा है । कार्य क्षेत्र में आप खूब उंन्नति करेंगे । प्रमोशन के योग है । उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा ।
नौकरी के लिये प्रयत्नशील है तो सफलता मिलेगी योजना आपकी पूर्ण होंगी । कोर्टकचहरी से सम्बंधित समस्या दूर होगी । धन में वृद्धि होगी । पैतृक संपत्ति से लाभ होगा । पिता से सम्बन्ध मजबूत होंगे । आदित्य हृदय स्त्रोत्र के पाठ से लाभ होगा।
सिंह :- आपकी राशि से यह गोचर 9 भाव अर्थात भाग्य में होने जा रहा है । जो की भाग्य के रास्ते खोलने वाला समय होगा । इस समय आपको भाग्य का सम्पूर्ण साथ मिलेगा । आप ज्ञान और भाग्य की बदौलत उंन्नति करेंगे।
धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी और धार्मिक यात्रा संभव है। संतान से और भाई बहनों से सहयोग प्राप्त होगा । पराक्रम में वृद्धि होगी । शत्रुओं का पराभाव होगा ।
आपके मान सम्मान एवं पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
परिवार में मांगलिक कार्य होंगे। पिता की सेहत का ध्यान रखें । आदित्य ह्रदय स्त्रोत्र का पाठ करें ।
कन्या :- आपकी राशि से यह गोचर 8 भाव में होने जा रहा है । अतः आप थोड़ा सावधान रहें। पिता का सम्मान करें। कोई गैरकानूनी काम न करें । खर्चों में वृद्धि होगी ।
भोजन में सावधानी रखें अन्यथा पेट सम्बंधित रोगों से जूझना पड़ सकता है । पिता का सम्मान करें उनकी बातों को माने। अचानक धन लाभ होगा। स्वास्थ का ख्याल रखें । वाहन चलाते समय सावधानी रखें । भगवान सूर्य को अर्ध्य प्रदान करें लाभ मिलेगा
तुला :- आपकी राशि से सूर्य का यह गोचर 7 भाव में होने जा रहा है । आपको अपनी पत्नी के स्वास्थ का ख्याल रखना होगा साथ ही जीवन साथी से मतभेद न हो इस बात पर भी ध्यान दें । पार्टनरशिप के व्यापार में मतभेद होगा । कार्यस्थल पर विवाद संभव है इसलिए सतर्क रहें अन्यथा नौकरी में हालात खराब हो सकते हैं । इस समय क्रोध में वृद्धि होगी । पिता से विवाद होगा । कार्यों में मन नहीं लगेगा । अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने से ही लाभ संभव है इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखें। आदित्य ह्रदय स्त्रोत्र का पाठ करें और सूर्य को अर्ध्य प्रदान करें लाभ मिलेगा।
वृशिचक :- आपकी राशि से सूर्य 6 भाव में गोचर करेंगे ।प्रतियोगी परीक्षा में तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अनूकूल समय है लाभ उठायें । शत्रुओं का पराभाव होगा। कोर्ट कचहरी से सम्बंधित मसलों में विजय हांसिल होगी । कर्यस्थल में अफसरों का सहयोग प्राप्त होगा । विदेश से धन आगमन होगा। वाणी में ओज रहेगा । किसी भी गैर कानूनी कामों से दूर रहें। खर्चों पर नियंत्रण रखें। इस समय स्वास्थ्य से सम्बंधित परेशानी होगी इसलिए अपने स्वास्थ का ख्याल रखें। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। अपना वाहन किसी को उधार न दें और किसी भी प्रकार के जोखिम से बचें भगवान सूर्य को अर्ध्य प्रदान करें लाभ मिलेगा ।
धनु :- आपकी राशि से यह गोचर 5 भाव में होने जा रहा है । यहां पर स्थित सूर्य संतान में समस्या या गर्भवती महिलाओं के लिए बाधा उत्पन्न करता है इसलिए गर्भवती महिलाओं को सावधान रहना होगा। घर में यदि छोटे बच्चे है उनका भी ध्यान रखें। बिधार्थियों के लिए बेहद अनूकूल समय है लाभ उठायें सभी क्षेत्रो में सफलता प्राप्त होगी । ज्ञान के क्षेत्र में उंन्नति करेंगे । कई क्षेत्रों से धन आगमन होगा , लॉटरी सट्टा इत्यादि में सफलता मिलेगी । नौकरी में प्रमोशन होगा , आप इस समय आध्यात्म के क्षेत्र में विशेष उंन्नति करेंगे। व्यापारियों को व्यापार से लाभ मिलेगा । प्रेम में मतभेद संभव है तो सावधान रहें। जीवनसाथी को आपसे लाभ होगा । आदित्य हृदय स्त्रोत्र का पाठ करें आपके लिए समय लाभकारी है।
मकर :- आपकी राशि से यह गोचर 4 भाव में होने जा रहा है । जो 4 भाव में अच्छा नही मन जाता तो थोड़ा सावधान रहें। घर में कलह की सम्भावना है । माँ का स्वास्थ खराब रहेगा उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखें। कार्यक्षेत्र में बाधाओं से मुक्ति मिलेगी । अपनी वाणी पर और क्रोध पर नियंत्रण रखें।जीवन साथी से विवाद संभव है। मित्रों से मतभेद संभव है। विद्यार्थीयों की शिक्षा में बाधा उत्पन्न होगी। विदेश में जाकर बसना चाहतें है तो यह समय अनूकूल है । भूमि , भवन वाहन का लाभ मिलेगा । स्वास्थ का ख्याल रखें। वाहन चलाते समय ख्याल रखें। पिता से सम्बन्ध अच्छा रखें उनका सम्मान करें। आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ लाभकारी होगा और सूर्य को अर्ध्य प्रदान करें।
कुंभ :- आपकी राशि से यह गोचर 3 भाव में होने जा रहा है । आपके पराक्रम और भाग्य में वृद्धि होगी। आपका मन धार्मिक कार्यों में लगेगा और धार्मिक यात्रा संभव है । छोटे भाई बहनों से सहयोग प्राप्त होगा । पत्नी से सहयोग प्राप्त होगा । व्यापार में सफलता मिलेगी। नौकरी पेशा लोगो के लिए अनुकूल समय है।नऐ मित्र बनेंगे। पिता से सहयोग प्राप्त होगा । धन लाभ होगा। जीवन साथी के स्वास्थ का ख्याल रखें। भगवान सूर्य को अर्ध्य प्रदान करें।
मीन :- आपकी राशि से यह गोचर 2 भाव में होने जा रहा है । जिसका मिलाजुला फल मिलेगा । स्वास्थ का विशेष ख्याल रखें। मॉस मदिरा का सेवन न करें अन्यथा पेट और लिवर से सम्बंधित रोग संभव हैं। व्यर्थ का व्यय होगा । वाणी में उग्रता रहेगी जिससे कुटुंब के मध्य विवाद संभव है । रिसर्च के क्षेत्र में में सफलता मिलेगी। यात्रा से लाभ मिलेगा। आँखों का ख्याल रखें । कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी। आदित्य हृदय का पाठ करें लाभ होगा ।
Comments
Post a Comment