नमस्कार मित्रों दिनांक 14 अप्रैल 2021 में रात्रि 1:41 पर मंगल अपनी वर्तमान राशि वृषभ को छोड़कर बुध की साधारण राशि मिथुन में प्रवेश करने जा रहे हैं । पराक्रम के कारक मंगल मेष से लेकर मीन पर्यन्त सभी राशियों के लिए क्या प्रभाव लेकर आ रहे है आइये जानते हैं ।
मेष :- आपकी राशि से यह गोचर 3 भाव में होने जा रहा है। इस गोचर काल के दौरान आपके पराक्रम में वृद्धि होगी तथा भाग्य का सस्थ भी आपको मिलने जा रहा है ! जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में है उनके लिए बेहद ख़ास समय है आपको आपके प्रयास में सफलता मिलेगी ! उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सफलता हांसिल होगी ! पुलिस ,सेना के क्षेत्र में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है ! परिवार का सहयोग मिलेगा ! पिता का सहयोग मिलेगा , छोटे भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा , आपका कर क्षेत्र में मंगल होने जा रहा है शत्रुओं का परभाव होगा ! ऋण से मुक्ति मिलेगी ! आपका प्रयास इस समय आपको सफलता दिलाने वाला होगा !
वृषभ :- आपकी राशि से यह गोचर 2 भाव में होने जा रहा है ! आपको वाणी पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा कुटुंब में मतभेद संभव है , धन संचय नहीं होगा किन्तु आकस्मिक धन लाभ खूब होगा ! कोई भी गैर कानूनी काम न करें ! कार्यस्थल पर विवाद संभव है ! सेहत हा ख्याल रखें एवं वाहन चलते समय ध्यान रखें ! विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है पढाई में मन लगेगा ! प्रेम सम्बन्ध में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ! संतान से विवाद संभव है ! हनुमान जी की आराधना लाभकारी होगी !
मिथुन :- आपकी ही राशि में यह गोचर होने जा रहा है ! आपके व्यक्तित्व में क्रोध में वृद्धि होगी आपके स्वास्थ पर प्रभाव पढ़ेगा ! संघर्ष बढेगा किन्तु व्यापार में लाभ मिलेगा ! जीवन साथी से मतभेद संभव है ! घर में भी कलह होगा ! चिढचिढ़ापन और अहंकार में इस समय वृद्धि होगी ! जीवन साथी की सलाह आपके लिए अच्छी है ! ऋण लेने और देने से बचें ! कोई भी गैर कानूनी काम न करें अन्यथा मुश्किल में पढेंगे ! हनुमान जी की आराधना लाभकारी रहेगी !
कर्क :- आपकी राशि से यह गोचर 12 भाव में होने जा रहा है ! इस समय आपके पराक्रम में वृद्धि होगी ! ऋण से मुक्ति मिलेगी ! कोर्ट कचहरी से सम्बंधित समस्याओं से छुटकारा मिलेगा ! जीवन साथी के स्वास्थ से सम्बंधित पर्शानियों का सामना करना पड़ेगा जीवन साथी से मतभेद संभव है ! कार्यस्थल पर या समाज में षड्यंत्र के शिकार हो सकते हैं ! क्रोध पर नियंत्रण रखें !इस समय मान सम्मान में कुछ कमी रहेगी किन्तु विदेश से लाभ होगा , शत्रुओं से सावधान रहें विशेषकर गुप्त शत्रुओं से ! विद्यार्थियों के लिए समय पक्ष का है ! व्यर्थ के व्यय से बचें ! हनुमान जी की आराधना करें लाभ होगा !
सिंह :- आपकी राशि से यह गोचर 11 भाव में होने जा रहा है ! आपके लिए लाभ के अनेकानेक रास्ते खुलने वाले हैं ! इस समय अनेक क्षेत्रों से आपको लाभ मिलने जा रहा है ! परक्रम के कारक मंगल आपको आपके परिश्रम और ज्ञान की बदौलात आपको लाभ प्रदान करेंगे ! आपकी हर मनोकामना पूरी होगी ! व्यापार में सफलता मिलेगी ! आमदनी में वृद्धि होगी ! वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें ! आपके अहंकार में इस समय वृद्धिं होगी इसलिए जरा सावधान रहें यह आपके लिए अच्छा नहीं है ! परिवार का सहयोग प्राप्त होगा ! प्रेम में गलतफहमी बढ़ेगी ! गर्भवती महिलाएं सावधान रहें ! हनुमान जी की आराधना लाभकारी है !
कन्या :- आपकी राशि से यह गोचर 10 भाव में होने जा रहा है ! यहाँ पर मंगल दिक्बली होंगे जिससे आपके लिए यह गोचर काफी शुभ है ! आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी ! आपके पराक्रम में वृद्धि होगी ! सभी क्षेत्रों में सफलता मिलेगी ! नौकरी में पदोन्नति की प्रबल संभावना है ! कार्यक्षेत्र में कुछ परेशनियों का सामना करना पढ़ेगा किन्तु यह कुछ समय के लिए होगी ! प्रेम के क्षेत्र में कुछ विवाद संभव है ! जीवन साथी से सहयोग प्राप्त होगा दाम्पत्य जीवन सुखद होगा ! स्वास्थ अच्छा होगा ! विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा समय है ! कुल मिलकर यह गोचर मंगल ही मंगल करने वाला है ! हनुमान जी की आराधना से लाभ होगा !
तुला :- आपकी राशि से यह गोचर 9 भाव में होने जा रहा है ! आपके भाग्य में वृद्धि होगी आपके पराक्रम में वृद्धि होगी भाग्य का आपको साथ मिलेगा ! अध्यात्म में वृद्धि होगी धार्मिक कार्यों में मन लगेगा ! पिता के स्वास्थ का ख्याल रखें ! पिता से विवाद संभव है ! नौकरी पेशा लोगो को सावधानी रखनी होगी ! व्यापार से लाभ प्राप्त होगा ! जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा ! विद्यार्थियों के लिए शुभ समय है उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सफलता मिलेगी ! परिवार का साथ मिला पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा ! हनुमान जी की आराधना लाभ करी रहेगी !
वृशिच्क :- आपकी राशि से यह गोचर 8 भाव में होने जा रहा है ! आपको सावधान रहना होगा यह गोचर अच्छा नही कहा जा सकता ! कुछ परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता है ! वाणी में नियंत्रण रखें ! अचानक धन लाभ होगा ! आपका मन इस समय अशांत रहने वाला है ! विद्यार्थियों के लिए कुछ ख़ास समय नहीं है ! बहुत प्रयास से सफलता मिलेगी ! रिसर्च के क्षेत्र में सफलता मिलेगी ! व्यापार में सामान्य लाभ होगा ! परिवार का साथ प्राप्त होगा ! कोई भी गैर कानूनी काम न करें ! जल्दवाजी में कोई निर्णय न ले और वाणी पर नियंत्रण रखें तो समय अच्छे से बीत जाएगा ! हनुमान जी की आराधना लाभकारी रहेगी !
धनु :- आपकी राशि से यह गोचर 7 भाव में होने जा रहा है जो की केंद्र त्रिकोण राजयोग का करेगा ! व्यापार में लाभ मिलेगा ! पार्टनरशिप के व्यापार से भी लाभ होगा ! कारोबार में सफलता मिलेगी ! जीवनसाथी से मतभेद संभव है ! कार्य स्थल पर सहयोग प्राप्त होगा ! संतान के लिए लाभदायक है ! जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें ! पारिवारिक विवाद संभव है ! नौकरी के लिए अच्छा समय है !हनुमान जी की आराधना करें
मकर :- आपकी राशि से यह गोचर 7 भाव में होने जा रहा है ! आपके लिए यह गोचर मिला जुला रहेगा ! आपको ऋण से मुक्ति मिलेगी ! आपके पराक्रम में वृद्धि होगी ! आपको वाणी पर नियंत्रण रखना होगा ! पिता से मतभेद संभव हैं ! इस समय आपके गुप्त शत्रु आपको परेशानी में डाल सकते है ! समाज में आपकी छवि खराब हो सकती है ! किसी भी कार्य को करने से पहले दो बार सोचें ! माँ की सेहत का ख्याल रखें ! कोई भी गैर कानूनी काम न करें ! विरोधी हावी होंगे ! आपको इस समय सावधान रहना होगा ! हनुमान जी की आराधना करें !
कुम्भ :- आपकी राशि से यह गोचर 5 भाव में होने जा रहा है ! प्रेम सम्बन्ध में गलतफहमी का शिकार होंगे प्रेम सम्बन्ध टूट सकता है ! हालाँकि दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा ! विद्यार्थियों के लिए लाभकारी समय है ! धन लाभ होगा ! नौकरी में उन्नति करेंगे ! इस समय क्रोध की अधिकता रहेगी ! संतान के का ख्याल रखें ! वाणी पर नियंत्रण रखें हनुमान जी की आराधना से लाभ होगा !
मीन :- आपकी राशि से यह गोचर 4 भाव में होने जा रहा है ! घर में कला का वातावरण बनेगा ! माँ की सेहत कमजोर हो सकती है अतएव माँ का ख्याल रखें ! जीवन साथी से मतभेद होगा ! नई नौकरी मिल सकती है साथ ही नौकरी में पदोन्नति होगी ! कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी भाग्य का साथ मिलेगा ! सरकारी नौकरी में सफलता मिलेगी ! आय में वृद्धि होगी ! टेक्निकल फील्ड से जुड़े लोगो को सफलता मिलेगी ! भूमि , भवन और वाहन में लाभ होगा ! नया घर खरीद सकते हैं ! बाकी समय बढ़िया हैं बस घरु कलह होंगे हनुमान जी की आराधना करते रहें लाभ होगा !
Comments
Post a Comment