गुरु का कुम्भ राशि में प्रवेश । guru ka rashi parivartan | astrologer , astrology , Horoscope


नमस्कार मित्रों दिनांक 6 अप्रेल 2021 को रात्रि में 1:50 पर गुरु बृहस्पति अपनी वर्तमान राशि मकर को छोड़ कर 162 दिन के लिए शनि की मूल त्रिकोण राशि कुम्भ में प्रवेश करने जा रहे हैं । जहाँ पर देव गुरु बृहस्पति 14 सितंबर 2021 तक रहेंगे । प्रिय साथियों देव गुरु बृहस्पति सर्वाधिक शुभ ग्रह है ये कुंडली में जिस स्थान में बैठते है उस स्थान की शुभता में उस स्थान के प्रभाव में बृद्धि करते है । यदि कुंडली में देव गुरु बृहस्पति बलि अवस्था में हों तो जातक बलि,धार्मिक,बुद्धिमान होगा तथा अपने जीवन काल में सम्पूर्ण सुखों को प्राप्त करता है । लेकिन यदि गुरु कुंडली में कमजोर अवस्था में हो तो उपरोक्त सुखों में कमी ला देते है । तो आइये जानते है कि मेष राशि से लेकर मीन राशि पर्यन्त देव गुरु बृहस्पति का गोचर क्या प्रभाव लेकर आ रहा है । 

मेष :-  आपकी राशि से देवगुरु बृहस्पति का गोचर 11 भाव अर्थात लाभ भाव में होने जा रहा है  जो की अत्यंत श्रेष्ठ है । आपके जीवन में यह गोचर लाभ के रास्ते खोलेगा , आपके मान सामान में बृद्धि होगी, वही आपके प्रेम संबंध में मधुरता लाने वाले होंगे । बड़े भाई बहनों से मतभेद संभव है । आपके भाग्य में वृद्धि होगी, पिता के साथ सम्बन्ध मजबूत होंगे पिता को विशेष रूप से लाभ  प्राप्त होगा । धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी, विवाह योग्य जातको का विवाह संभव है , प्रेम में सफलता मिलेगी , विद्यार्थियों के लिए भी विशेष लाभ प्राप्त होने वाला है उच्च शिक्षा से जुड़े विद्यार्थी उन्नति करेंगे । विदेश से धन आगमन होगा , MNC कंपनी में जॉब करने वालो के लिए बहुत अच्छा समय है । फंसा हुआ पैसा बापस आएगा , आपके पराक्रम में बृद्धि होगी जिससे आपके सारे काम समय पर होंगे । देव गुरु संतान के लिए भी विशेष लाभ करने वाले होंगे । संतान सुखों में वृद्धि होगी, आपका ज्ञान बढ़ेगा , पत्नी से सम्बन्ध मजबूत होंगे। छोटे भाई बहनों से भी सहयोग प्राप्त होने वाला है । 
भगवान विष्णु की आराधना से लाभ होगा।

वृषभ राशि :- आपकी राशि से देवगुरु बृहस्पति का गोचर 10 भाव अर्थात कर्म भाव में होने जा रहा है । जहाँ यह कामधेनु योग का निर्माण करेंगे । आपके लिए भी काफी शुभ समय है आपके कार्यक्षेत्र में उतारचढ़ाव की स्थति आएगी किंतु यह कुछ समय के लिए होगी जून के बाद आपकी उन्नति होगी आपका प्रमोशन हो सकता है । राजनीति से जुड़े लोगो को लाभ मिलेगा । यदि नौकरी में बदलाब चाहते है तो उसमें आपको साफलता मिलेगी ।
विदेश में जाना चाहते है वहाँ बसना चाहते है तो समय आपके पक्ष में है आप प्रयास करें । आकस्मिक धनलाभ होगा । जो विद्यार्थी रिसर्च फील्ड से सम्बन्ध रखते है उनके लिए लाभदायक समय है । आपके भूमि भवन वाहन के सुखों में वृद्धि होगी । आपके कुटुंब में मांगलिक कार्य होंगे, धन में बृद्धि होगी वहीँ माता पिता से सम्बन्ध मजबूत होंगे। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होगी कुटुंब से सहयोग प्राप्त होगा , आपकी वाणी में मिठास होगी जिससे प्रभाव से आपके काम बनेगे । माँ की सेहत में सुधार होगा , मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। रोग , रिपु और ऋण से निजात मिलेगा। आपजे मान सम्मान में वृद्धि होगी । गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के सहस्त्रनाम का पाठ करें लाभ होगा।

मिथुन :- आपकी राशि से देवगुरु बृहस्पति का गोचर 9 भाव अर्थात भाग्य भाव में होने जा रहा है । यहां पर देव गुरु बृहस्पति केंद्र त्रिकोण राज योग का निर्माण करेंगे ।  जिससे यह समय बेहद भाग्यशाली साबित होने जा रहा है । आपके भाग्य में वृद्धि होगी बही आपके पराक्रम में भी वृद्धि होगी जिससे आपके सारे काम बनते चले जायेंगे । आपका व्यक्तित्व भव्य होगा लेकिन  पिता से विवाद संभव है लेकिन बाद में सम्बन्ध मधुर होंगे पिता का सम्मान करें उनकी बातों को सुने । धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी लाभ के रास्ते बनेंगे व्यापार में लाभ होगा , जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा , विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में लाभ होगा । प्रतियोगी परीक्षा में आपको सफलता मिलेगी । आप का पद, कद ,मान सम्मान में वृद्धि होने जा रही है । समाज में पूज्यनीय समझे जाएंगे । संतान सुख का लाभ मिलेगा । प्रेम संबंध मजबूत होंगे , प्रेम को विवाह में तब्दील करने का अच्छा समय है । ज्ञान के क्षेत्र में उन्नति होगी । छोटे भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा उनसे सम्बन्ध अच्छे होंगे । आपके कार्य क्षेत्र में आप उन्नति करेंगे प्रमोशन होने के आसार है। नया व्यापार प्रारम्भ करना चाहते है तो कर सकते हैं ।पार्टनरशिप में भी व्यापार लाभदायक होगा। संगीत और ज्योतिष से जुड़े लोगो को लाभ होगा । गुरूवार के दिन विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें लाभ होगा।

कर्कआपकी राशि से देवगुरु बृहस्पति का गोचर 8 भाव में होने जा रहा है । जोकि की मिलजुला समय रहने वाला है । आप अपने संघर्ष से सभी कार्यों में विजय प्राप्त कर पाएंगे जो विद्यार्थी सरकारी नौकरी के लिए प्रयत्नरत है उनको कड़ी मेहनत के बाद सफलता जरूर मिलेगी । कुटुंब और ससुराल पक्ष से सम्बन्ध मजबूत होंगे , पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा यदि कोई विवाद था तो वो दूर होगा । हालाँकि व्यय में वृद्धि होगी सो जो की रोग , रिपु ,ऋण या धार्मिक कार्यों में खर्च होंगे । पेट से सम्बंधित परेशानियों का सामना करना पड़ेगा इसलिए सात्विक भोजन करने की सलाह दी जाती है । भूमि , भवन और वाहन का सुख प्राप्त होगा मित्रो का सहयोग मिलेगा । धन में बृद्धि होगी । माँ की सेहत में सुधार होगा । अनचाहा ट्रांसफर या अनचाही यात्रा के संकेत है । उच्च अधिकारियों से सम्बन्ध अच्छे रखें । उपाय :- गुरूवार के दिन चने की दाल में गुड़ दाल कर भोग लगाएं , ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मन्त्र का 108 बार जाप करें । विष्णु सहस्रनाम का पाठ लाभकारी होगा ।

सिंह :- आपकी राशि से देवगुरु बृहस्पति का गोचर 7 भाव में होने जा रहा है । आपके लिए देव गुरु बृहस्पति सर्वाधिक योगकारक ग्रह है । जोकि केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण करेंगे । देव गुरु आपके व्यक्तित्व में एक अलग ही निखार ला देंगे आपके मान सामान में भी वृद्धि होगी । अनेकानेक लाभ के रास्ते बनेंगे , आप अपने ज्ञान की बदौलत लाभ कमाएंगे । व्यापार में लाभ होगा , नया व्यापार प्रारम्भ करना चाहते है तो कर सकते है । पार्टनरशिप में व्यापार कर सकते है किंतु मतभेद की सम्भावना बन रही है लेकिन इससे व्यापार में असर नही पड़ेगा  लेकिन कार्यों में देरी होगी उनमें बाधा उत्पन होगी ।  आपके पराक्रम में बृद्धि होगी , छोटे और बड़े भाई बहनों से खूब पटेगी उनका सहयोग आपको प्राप्त होगा । विबाह योग्य जातकों का विवाह तय हो सकता है । पत्नी से सम्बन्ध अच्छे रहेंगे । आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे । विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा समय है। भगवान सूर्य को जल प्रदान करें और भगवान विष्णु की आराधना करें ।

कन्या :- आपकी राशि से देवगुरु बृहस्पति का गोचर 6 भाव में होने जा रहा है । आपके लिए यह गोचर मिलाजुला रहने वाला है । आपको परेशनियों का सामना करना पढ़ सकता है । चूँकि शनि देव भी पंचम भाव में है जिससे कष्ट में और वृद्धि होंगी । आपके रोग रिपु और ऋण में वृद्धि होगी जिससे खर्चो में भी वृद्धि होगी । घर में कलह होगा , जीवन साथी के साथ मतभेद होगा , जीवन साथी के सेहत में तथा माँ की सेहत में परेशानी उत्पन्न होगी । समाज में आपकी छवि धूमिल हो सकती है मान सम्मान में कमी आएगी । कार्यक्षेत्र में परेशानी उत्पन्न होगी काम में मन नहीं लगेगा लेकिन कुछ लाभ भी आपको मिलता रहेगा । पैतृक संपत्ति से आपको लाभ होगा धनागमन होगा कुटुंब का सहयोग प्राप्त होगा हालाँकि कुछ मतभेद भी बनेगा । गुरु के बीज मंत्र का जाप करें। भगवान विष्णु की पूजा करें लाभ होगा । हनुमान जी की आराधना भी करें ।

तुला :- आपकी राशि से यह गोचर 5 भाव में होने जा रहा है । जो की विशेष लाभ की स्थति बनेगी । आपके भाग्य में वृद्धि होगी अनेकानेक लाभ के रास्ते खुलेंगे आप अपने ज्ञान में वृद्धि पाएंगे और ज्ञान की बदौलत लाभ प्राप्त करेंगे । कई क्षेत्रों  से धन लाभ होगा ।ऋण से आपको मुक्ति मिलने जा रही है आकस्मिक धन लाभ होगा , शेयर मार्केट से लाभ प्राप्त होगा । आप संतान सुख प्राप्त करेंगे । विद्यार्थियों के लिये बहुत बढ़िया समय है शिक्षा के क्षेत्र में आपका मन लगेगा और सफलता प्राप्त होगी । पिता से सम्बन्ध मजबूत होंगे पिता से लाभ प्राप्त होगा । धर्म कर्म में मन लगेगा कही धार्मिक यात्रा भी हो सकती है । आपके व्यक्तित्व को मजबूत करेंगे आपके मान सामान में वृद्धि होगी । समाज में लोग आपका आदर करेंगे।  शिक्षा , वाणी और संगीत से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा । प्रेम संबंध मजबूत होंगे । विवाह की बाते प्रारम्भ हो सकती हैं । भगवान विष्णु की नित्य आराधना करें लाभ होगा । 

वृश्चिक :- आपकी राशि से यह गोचर 4 भाव यानि सुख भाव में होने जा रहा है । जहाँ की देव गुरु केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण करेंगे । आपके सुखों में वृद्धि होगा , भूमि ,भवन, वाहन का सुख प्राप्त होगा । भवन निर्माण कार्य प्रारंभ कर सकते है । विदेश यात्रा के योग या फिर विदेश में बसना चाहते है तो समय अनूकूल है । पैतृक संपत्ति को बेचने के लिए अच्छा समय है । चूँकि घर में कलह का वातावरण बनेगा जिससे मन खिन्न रहेगा । राजनीति से जुड़े लोगों के लिए अच्छा समय है । विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है । नौकरी के लिए प्रयत्नशील लोगो के लिए बढ़िया समय है । पेट से सम्बंधित रोगों से सावधान रहे अन्यथा इन पर खर्च हो सकता है व्यय में वृद्धि होगी । रिसर्च से जुड़े लोगो को भी सफलता प्राप्त होगी । आकस्मिक धन लाभ होगा । नौकरी में प्रमोशन के योग हैं। कोर्ट कचहरी से सम्बंधित परेशानी दूर होगी वहां आपको विजय प्राप्त होगी । मनचाहा ट्रांसफर के योग इस गोचरकाल में बन रहे हैं।
 विष्णुशास्त्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।

धनु :- आपकी राशि से यह गोचर 3 भाव यानि पराक्रम भाव में होने जा रहा है । जहाँ की केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होने जा रहा है। काफी अनूकूल समय है आपके पराक्रम और भाग्य में वृद्धि होगी जिससे आपके जीवन में सारे काम सहज ही बनते चले जायेंगे । धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी इस गोचर काल के दौरान धार्मिक यात्रा भी संभव है । पिता से सम्बन्ध मजबूत होंगे पिता को लाभ होगा , पिता का सहयोग मिलेगा । धन लाभ के अनेकानेक रास्ते खुलेंगे और अनेक क्षेत्रों धन से लाभ होगा। समाज में मान सम्मान बढेगा विवाह योग्य जातको का विवाह हो सकता है । प्रेम में वृद्धि होगी प्रेम संबंध मजबूत होगा । भूमि , भवन और वाहन का सुख प्राप्त होगा । माँ की सेहत में सुधार होगा । छोटे भाई बहनों से विवाद संभव है लेकिन छोटे और बड़े भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा उनसे सम्बन्ध मजबूत होंगे । पत्नी का सहयोग प्राप्त होगा दाम्पत्य जीवन सुखी रहेगा । संतान सुख भी प्राप्त होगा । व्यापार में लाभ, नया व्यापार प्रारम्भ कर सकते है । नौकरी के लिए प्रयत्नशील लोगो को नौकरी मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के संकेत है । विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा में विशेष लाभ प्राप्त होगा । कुल मिलाकर सभी क्षेत्रों में आपको लाभ ही लाभ मिलने जा रहा है । ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जाप नित्य करें  तथा भगवान विष्णु की उपासना करें ।

मकर :- आपकी राशि से यह गोचर 2 भाव यानि धन भाव में होने जा रहा है । आपके कुटुंब में कोई मांगलिक कार्य होंगे जिनमे खर्चो में वृद्धि होगी । कुटुंब के मध्य  
पैतृक संपत्ति को लेकर बाद विवाद संभव है।  आपकी वाणी में कठोरता आ सकती है जिससे आपके धन का अपव्यय होगा रोग , रिपु तथा  ऋण से आपको मुक्ति मिलेगी । कोर्टकचहरी में धन खर्च हो सकता है । लेकिन अचानक धन लाभ भी होगा ससुराल पक्ष से सहयोग प्राप्त होगा । पेट के रोगों से पीड़ित रहेंगे गुप्त रोगों से पीड़ित रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ लोगो का सहयोग प्राप्त होगा। प्रतियोगी परीक्षा के लिए अच्छा समय है यहाँ विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त होगी । धार्मिक कार्यों में तंत्र मंत्र इत्यादि में रूचि बढ़ेगी। तंत्र मंत्र में व्यर्थ के व्यय से बचें । रिसर्च से जुड़े लोगो के लिए बहुत बढ़िया समय है ।  मतभेद से बचें हनुमान जी की आराधना तथा विष्णु भगवान की पूजा से लाभ होगा । 

कुम्भ :- आपकी ही राशि में ही गुरु का  यह गोचर होने जा रहा है । जो की केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण करेंगे । जो की आपके लिए अत्यंत शुभ समय है आपके सारे काम सहज में ही बनते चले जायेंगे । आपके व्यक्तित्व में एक अलग ही चमक होगी  आपके भाग्य में वृद्धि होगी , मान सम्मान में वृद्धि होगी  तथा यह समय धन लाभ कराने वाला होगा । गोचर में महाधनी योग का निर्माण होने के कारण लाभ के अनेकानेक रास्ते खुलेंगे ।  आपका धन संचय होगा। आपके  ज्ञान में वृद्धि होगी और आप अपने ज्ञान की बदौलत लाभ प्राप्त करेंगे। संतान सुख प्राप्त होने जा रहा है । इस गोचरकाल में विवाह योग्य जातकों का विवाह तय होगा , दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी । पत्नी व प्रेमिका का सहयोग प्राप्त होगा । प्रेम विवाह के लिए समय अनूकूल है। व्यापार से लाभ होगा , नया व्यापार प्रारम्भ करने के लिए अनूकूल समय है । आपके भाग्य में वृद्धि होगी , पिता का सहयोग मिलेगा पिता को आपसे लाभ होगा उनसे सम्बन्ध मजबूत होंगे । धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी धार्मिक यात्रा होगी । कुटुंब से सहयोग प्राप्त होगा धन संचय होगा पैतृक संपत्ति से लाभ मिलेगा । सरकारी नौकरी के लिए प्रयत्नशील लोगो को सफलता मिलेगी। कुलमिलाकर सभी क्षेत्रों में यह गोचर लाभदायक सिद्ध होगा हनुमान जी की आराधना और भगवान विष्णु का ध्यान लाभ देगा।
मीन :- आपकी राशि से 12 भाव में यह गोचर होने जा रहा है अतः आपको सावधान रहना होगा । आपके व्यर्थ के खर्चों  में वृद्धि होने वाली है । मन में अज्ञात भय उत्पन्न होगा । आपके कार्यक्षेत्र में समस्या उत्पन्न होगी । हो सकता है आपकी नौकरी चली जाए। लोगो से मतभेद होंगे । घर में कलह का वातावरण कुछ हद तक शांत होगा। माँ का स्वास्थ ठीक नही  रहेगा। भूमि , भवन , बाहन पर  खर्च होंगे। ऋण से मुक्ति मिलेगी। विवादों से बचें अन्यथा किसी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं । धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी । गुप्त विधा में मन लगेगा । व्यर्थ के तंत्र मंत्र में चक्कर में पड़कर धन व्यर्थ खर्च न करें । नाना प्रकार की परेशानियों से आपको इस गोचर काल में जूझना पड़ेगा । ससुराल से सहयोग प्राप्त होगा । शिक्षा में रूकावट आएगी विद्यार्थियों का पढाई में मन नहीं लगेगा । व्यापार में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। मानसिक अशांति होगी। हनुमान जी की आराधना करें तथा विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें । गुरु के बीज मंत्र की एक माला नित्य करें लाभ मिलेगा।

Comments