jaldi shadi hone ka mantra | जल्दी शादी होने मन्त्र एवं उपाय | अच्छी पत्नी प्राप्त करने का दुर्लभ मन्त्र

 नमस्कार मित्रों देखा जा रहा है आज के परिवेश में लोगो के विवाह (शादी ) बिलम्ब से हो रही है इसका कारन है की आज का युवा वर्ग करियर बनाने के चक्कर में सामजिक कार्यों को समय नहीं दे पता जिसके कारण विवाह होने में परेशानियों का सामना करना पढता है पर चिंता की कोई बात नहीं आज के इस पोस्ट में हम आपको एक उपाय बता रहे है जिससे आपका शीघ्र विवाह हो सकेगा और यदि पत्नी रूठ गई हो या पत्नीं से तलक तक की नौबत आ गई हो तो वहां भी यह मन्त्र आपको राहत देने वाला होगा अर्थात पत्नी से तलाक नही होगा ! साथियों यह मन्त्र लड़कों के लिए है ! अगले पोस्ट में मै लड़कियों अर्थात कन्याओं के शीघ्र विवाह से सम्बंधित मन्त्र और उपाय लेकर प्रस्तुत होऊंगा ! 


मित्रों इस मन्त्र को पढने के लिए सर्वप्रथम आप स्नान आदि से फुर्सत हो जाएँ उसके बाद शुद्ध वस्त्र पहन कर पूर्वाभिमुख हो कर बैठ जाए और माँ भगवती की फोटो या मूर्ती का ध्यान करें ओर विडिओ में बताये गये मन्त्र का जप 108 बार करें आपको शीघ्र ही अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे ! जप आप हाँथ से या रुद्राक्ष की माला से भी कर सकते हैं ! यह मन्त्र अद्भुत और चमत्कारी है इसके प्रभाव से अच्छी पत्नी की प्राप्ति होती है ! इसलिए यदि आप अपने जीवन में अच्छी पत्नी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस मन्त्र का अधिक से अधिक जाप करें ! 


Comments