अश्वनी नक्षत्र में जन्मे जातकों के लिए शुभ और अशुभ नक्षत्र :
ज्योतिष शास्त्र में राशि से पूर्व ही नक्षत्र का प्रभाव ही देखा जाता है क्योंकि जातक के जीवन में जन्म से लेकर मृत्यु तक सभी शुभ कार्य इन्ही नक्षत्रों के प्रभाव में किए जाते हैं। अश्वनी नक्षत्र में जन्मे जातकों के लिए शुभ और अशुभ नक्षत्र में कौन - कौन से नक्षत्र है ? आज हम इस विषय पर चर्चा करने जा रहे है । प्रत्येक जातक का जन्म किसी न किसी नक्षत्र में होता है । जन्म के समय चंद्रमा जिस नक्षत्र में होता है वहीं नक्षत्र जातक का जन्म नक्षत्र कहलाता है। जिस प्रकार जीवन में ग्रहों और राशियों का प्रभाव देखने को मिलता है ठीक वैसे है नक्षत्रों का प्रभाव हमारे जीवन में देखने को मिलता है इसलिए किसी भी कार्य को करने से पूर्व हमे अपने जन्म नक्षत्र को जान लेना चाहिए । मान लीजिए आपको पूजा पाठ अनुष्ठान इत्यादि में ही बैठना है अथवा विवाह इत्यादि करना है तब भी जातक के जन्म तारीख से जातक का जन्म नक्षत्र जाना जाता है और उसके बाद जातक के लिए शुभ अशुभ मुहूर्त का विचार किया जाता है । इसलिए किसी भी अच्छे कार्य करने से पूर्व यह जांच ले की उक्त दिन का नक्षत्र आपके जन्म नक्षत्र से शुभ है अथवा अशुभ तो आइए हम जानते है की अश्वनी नक्षत्र में जन्मे जातकों के लिए कौन कौन से नक्षत्र शुभ और अशुभ है। जो की निम्नलिखित है ।
Comments
Post a Comment