धर्म व विज्ञान के अनोखे तर्क को मै आपके सामने समय समय पर प्रस्तुत करूँगा की आखिर सत्य क्या है?, धर्म क्या है और विज्ञानं क्या है ? क्योंकि कलियुग में लोग ज्ञान से हीन हो चुके है और धर्म से ही निकले विज्ञान के माध्यम से धर्म की ही हानि करने में लगे हुए है वो ये नहीं जानते की विज्ञान की उत्पत्ति भी धर्म से हुई है !